प्रदेश में अभी और कई वरिष्ठ अफसरों के तबादले की संभावना है। आईएएस अधिकारियों के साथ आईपीएस अफसरों को भी नई तैनाती मिलने की बात कही जा रही है।
यूपी में तीन आईएएस अफसरों का तबादला : कृषि, मत्स्य और शिक्षा में मिले नए प्रभार, देखें सूची
Oct 07, 2024 18:10
Oct 07, 2024 18:10
इन अधिकारियों को सौंपी गई नई जिम्मेदारी
प्रदेश सरकार ने जिन आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं, उनमें बृजेश नारायण सिंह को विशेष सचिव, कृषि उत्पादन के साथ प्रभारी आयुक्त एवं निबंधक सरकारी समितियां नियुक्त किया गया है। बीएन सिंह नोएडा के डीएम रह चुके हैं। इसके अलावा गाजियाबाद के अपर आयुक्त के पद पर तैनात राजेश प्रकाश को मत्स्य विभाग का प्रभारी निदेशक बनाया गया है। वहीं आगरा में अपर आयुक्त के पद पर तैनात राजेश कुमार जो डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अन्य अफसरों के भी होंगे तबादले
प्रदेश में अभी और कई वरिष्ठ अफसरों के तबादले की संभावना है। आईएएस अधिकारियों के साथ आईपीएस अफसरों को भी नई तैनाती मिलने की बात कही जा रही है। सोमवार को डीपीसी की बैठक में 24 पीपीएस अधिकारियों को आईपीएस कैडर में शामिल करने पर मुहर लगी है। इसके बाद इन अधिकारियों को नई तैनाती दिए जाने की वजह से भी आईपीएस अफसरों के तबादले किए जाएंगे।
Also Read
29 Nov 2024 05:07 PM
संभल के मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक तरफ केशव प्रसाद मौर्य ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए सपा पर तीखा हमला किया... और पढ़ें