UP Police Transfer : यूपी में 11 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले, देखें सूची

यूपी में 11 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले, देखें सूची
UPT | up transfer

Jul 13, 2024 16:43

अंजनी कुमार चतुर्वेदी को मंडलाधिकारी अयोध्या से पुलिस उपाधीक्षक बिजनौर, अनिरुद्ध कुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक जनपद चंदौली से मंडलाधिकारी अयोध्या बनाया गया है।

Jul 13, 2024 16:43

Lucknow News : यूपी पुलिस में तबादलों का दौर जारी है। शनिवार को 10 आईपीएस अफसरों के तबादले के बाद 11 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले कर दिए गए। इन सभी को तत्काल कार्यमुक्त करने के आदेश जारी किए गए हैं। 

डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह को महाकुंभक की जिम्मेदारी
तबादला सूची के मुताबिक डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह को अलीगढ़ से पुलिस उपाधीक्षक महाकुंभ मेला प्रयागराज, वरुण कुमार सिंह को बुलंदशहर से पुलिस उपाधीक्षक अलीगढ़, गिरजा शंकर त्रिपाठी को जालौन से पुलिस उपाधीक्षक बुलंदशहर, अर्चना सिंह को बिजनौर से पुलिस उपाधीक्षक जालौन, अंजनी कुमार चतुर्वेदी को मंडलाधिकारी अयोध्या से पुलिस उपाधीक्षक बिजनौर, अनिरुद्ध कुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक जनपद चंदौली से मंडलाधिकारी अयोध्या बनाया गया है।

अंशुमान मिश्रा लखनऊ से भेजे गए प्रयागराज
इसके अलवा राजीव सिसौदिया को बहराइच से पुलिस उपाधीक्षक चंदौली, प्रद्युम्न कुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक एलआईयू आजमगढ़ से पुलिस उपाधीक्षक बहराइच बनाया गया है। अंशुमान मिश्रा पुलिस उपाधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय लखनऊ से पुलिस उपाधीक्षक महाकुंभ मेला प्रयागराज, विवेक जावला को इटावा से पुलिस उपाधीक्षक ​मीरजापुर और प्रेम कुमार थापा को सहायक सेनानायक 43वीं वाहिनी पीएसी एटा से पुलिस उपाधीक्षक इटावा बनाया गया है। 

10 आईपीएस अफसरों के तबादले 
इससे पहले आईपीएस अफसरों के तबादले के मुताबिक राजेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक एटा को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर बनाया गया है। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात श्याम नारायण सिंह को एटा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। गौरव बंशवाल पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण एवं सुरक्षा लखनऊ को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी बनाकर भेजा गया है। वहीं शामली के पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात अभिषेक को इसी पद पर बिजनौर भेजा गया है।

डॉ. ओमवीर सिंह लखनऊ कमिश्नरेट में बनाए गए पुलिस उपायुक्त 
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक हरदोई के पद पर तैनात नीरज कुमार जादौन को पुलिस अधीक्षक बिजनौर बनाया गया है। ईराज राजा पुलिस अधीक्षक जालौन को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर, राम सेवक गौतम पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर को पुलिस अधीक्षक शामली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। केशव चन्द गोस्वामी पुलिस अधीक्षक हरदोई को पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, डॉ. ओमवीर सिंह पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ और डॉ. दुर्गेश कुमार पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्ररेट को पुलिस अधीक्षक जालौन बनाया गया है।

Also Read

सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ेंगे अभिषेक मनु सिंघवी, अभ्यर्थियों ने फीस के लिए मांगी आर्थिक मदद

12 Sep 2024 06:28 PM

लखनऊ 69000 शिक्षक भर्ती : सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ेंगे अभिषेक मनु सिंघवी, अभ्यर्थियों ने फीस के लिए मांगी आर्थिक मदद

अभ्यर्थियों ने कहा कि इस पर हमारी जिंदगी ही दांव पर नहीं लगी है, बल्कि उत्तर प्रदेश और देश के सभी पिछड़े, दलित वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षण बचाने की जिम्मेदारी भी हम सबके ऊपर है। और पढ़ें