मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद इस कार्रवाई की नौकरशाही में काफी चर्चा हो रही है। इस मामले में कई अन्य दोषियों पर भी गाज गिरने की संभावना है। प्रकरण में जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया में घोटाले और अनियमितताओं के आरोप सामने आए थे। जांच के दौरान इन अधिकारियों की लापरवाही और संलिप्तता पाई गई, जिसके आधार पर यह निलंबन हुआ।
यूपी सरकार का बरेली भूमि अधिग्रहण घोटाले में कड़ा एक्शन : दो पीसीएस अफसर समेत पांच निलंबित
Oct 02, 2024 11:21
Oct 02, 2024 11:21
जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया में घोटाले और अनियमितताओं के आरोप
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद इस कार्रवाई की नौकरशाही में काफी चर्चा हो रही है। इस मामले में कई अन्य दोषियों पर भी गाज गिरने की संभावना है। प्रकरण में जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया में घोटाले और अनियमितताओं के आरोप सामने आए थे। जांच के दौरान इन अधिकारियों की लापरवाही और संलिप्तता पाई गई, जिसके आधार पर यह निलंबन हुआ। माना जा रहा है कि घोटाले की जांच अब और अधिक गहराई से की जाएगी, ताकि दोषियों को सजा मिल सके और भविष्य में ऐसी अनियमितताओं पर रोक लगाई जा सके।
भूमि अधिग्रहण घोटाले का मामला
यह घोटाला बरेली-पीलीभीत-सितारगंज हाईवे और बरेली रिंग रोड में भूमि अधिग्रहण के दौरान सामने आया, जिसमें अब तक 200 करोड़ रुपये से अधिक की गड़बड़ियों की पुष्टि हुई है। इस मामले में राज्य सरकार ने स्टेट एसआईटी से जांच कराने की सिफारिश की है। एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी के सात अधिकारी और कर्मचारी पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं।
आगे और गिर सकती है गाज
प्रारंभिक जांच के बाद कई और अधिकारियों को भी दोषी पाया गया है, जिनमें लेखपाल, अमीन और क्षेत्रीय कर्मी शामिल हैं। इन सभी को भी जल्द ही निलंबन की प्रक्रिया के तहत लाया जाएगा।
Also Read
22 Nov 2024 10:14 PM
दिलजीत दोसांझ ने कहा कि बाहर वाले गायक आकर कुछ भी गाकर चले जाते हैं, उनसे कोई कुछ नहीं कहता। लेकिन, अपने गायक पर सवाल उठाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत ही अच्छा शहर है लखनऊ, बहुत ही प्यारी वाइब है, खूबसूरत इमारतें बनी हुई हैं। और पढ़ें