नितिन गडकरी ने सोमवार को दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इंडिया बायो एनर्जी एवं टेक एक्सपो-2024 के उद्घाटन के अवसर पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की खुलकर तारीफ की, उन्होंने सीबीजी (कम्प्रेस्ड बायोगैस) उत्पादन में राज्य की शीर्ष स्थिति की सराहना की।
कम्प्रेस्ड बायोगैस उत्पादन में यूपी देश में अव्वल : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सीबीजी मॉडल के हुए मुरीद
Sep 02, 2024 22:27
Sep 02, 2024 22:27
यूपी सीबीजी उत्पादन में देश सबसे आगे
इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यूपी नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) के स्टॉल का दौरा किया। केंद्रीय मंत्री गडकरी यूपीनेडा के स्टॉल पर पहुंचे, जहां प्रमुख सचिव, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा नरेन्द्र भूषण ने उनका स्वागत किया। गडकरी को जब बताया गया कि उत्तर प्रदेश सीबीजी उत्पादन के मामले में पूरे देश में सबसे आगे है, तो उन्होंने मुख्यमंत्री योगी और यूपीनेडा के प्रयासों की जमकर तारीफ की।
बायो ऊर्जा में निवेश का निमंत्रण
उन्होंने सीबीजी उत्पादन और बायो ऊर्जा के क्षेत्र में यूपीनेडा के काम की भी सराहना की। इस दौरान गडकरी ने महिंद्रा मोटर्स से सीएनजी आधारित ट्रैक्टर के लिए नीतियों को लेकर सुझाव देने का भी प्रस्ताव रखा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को प्रमुख सचिव,नरेन्द्र भूषण ने बायो ऊर्जा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों और प्रदेश की जैव ऊर्जा नीति-2022 के तहत दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने देश-विदेश के विकासकर्ताओं और निवेशकों को उत्तर प्रदेश में बायो ऊर्जा के क्षेत्र में अधिक निवेश करने का निमंत्रण भी दिया।
Also Read
15 Jan 2025 02:28 PM
लखनऊ को अधिक हरियाली और शहरी विकास की नई दिशा में ले जाने के लिए मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने पांच केडी रोड के सामने बन रहे पार्क का बुधवार को निरीक्षण किया। यह पार्क नौ सौ मीटर के क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है और इसे 'ग्रीन कॉरिडोर' के तौर पर तैयार किया जाएगा। और पढ़ें