यूपी में जुमे की नमाज पर पुलिस अलर्ट : संभल हिंसा के बाद बढ़ाई सुरक्षा, मस्जिदों के आस-पास भारी फोर्स तैनात

संभल हिंसा के बाद बढ़ाई सुरक्षा, मस्जिदों के आस-पास भारी फोर्स तैनात
UPT | यूपी में जुमे की नमाज पर पुलिस अलर्ट

Dec 06, 2024 12:43

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस और प्रशासन ने अलर्ट मोड पर है, खासकर उन इलाकों में जहां हाल ही में मंदिर-मस्जिद विवाद सामने आए हैं...

Dec 06, 2024 12:43

Lucknow News : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस और प्रशासन ने अलर्ट मोड पर है, खासकर उन इलाकों में जहां हाल ही में मंदिर-मस्जिद विवाद सामने आए हैं। इसमें, खास तौर पर संभल जिले में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद सुरक्षा उपायों को मजबूत किया गया है। वहीं, बदायूं में जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर के बीच विवाद को लेकर कोर्ट में मामला दाखिल किया गया है, जिससे वहां भी पुलिस द्वारा अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। इसके अलावा, काशी, मथुरा और अयोध्या जैसे संवेदनशील स्थलों पर भी जुमे की नमाज के दौरान खास निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें- मथुरा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी : ईदगाह पर जलाभिषेक करने पहुंची हिंदूवादी नेता मीरा ठाकुर गिरफ्तार

ड्रोन से निगरानी
संभल में जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और खासकर शाही जामा मस्जिद के आसपास अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए 30 मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, ड्रोन कैमरों के जरिए इलाके की निगरानी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने गूगल मीट के माध्यम से अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने मस्जिदों, ईदगाहों और संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के साथ-साथ ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने का आदेश दिया। खुफिया विभाग को भी विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।



हिंसा के बाद दूसरी नमाज
संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद पुलिस और प्रशासन ने अपनी तैयारियां बढ़ा दी हैं और वे बेहद अलर्ट हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल के हालात को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। 29 नवंबर को जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद शहर की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। हिंसा प्रभावित इलाकों में दुकानें तो खुल रही हैं, लेकिन पहले जैसी रौनक अभी तक देखने को नहीं मिल रही है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े उपाय किए हैं।

डीआईजी ने अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च किया
संभल में गुरुवार को डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज ने अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च किया और मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ संवाद स्थापित किया। इस दौरान अधिकारियों ने अपील की कि लोग अपने-अपने इलाकों की मस्जिदों में नमाज अदा करें और जामा मस्जिद में केवल वही लोग नमाज पढ़ें, जो पहले से यहां नमाज अदा करते रहे हैं। जुमे की नमाज के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 30 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है, और सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया है, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।

Also Read

लेखपाल अभ्यर्थियों का राजस्व परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन, 1921 रिक्त पदों पर भर्ती की मांग

26 Dec 2024 04:09 PM

लखनऊ Lucknow News : लेखपाल अभ्यर्थियों का राजस्व परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन, 1921 रिक्त पदों पर भर्ती की मांग

लेखपाल भर्ती के अभ्यर्थियों ने गुरुवार को लखनऊ में प्रदर्शन करते हुए नियुक्ति पत्र की मांग की। पहले अभ्यर्थियों ने पिकप भवन स्थित यूपीएसएससी आयोग के कार्यालय का घेराव किया और फिर राजस्व परिषद के कार्यालय पहुंचे। और पढ़ें