UP Police Assistant Operator Result 2024: यूपीपीआरपीबी की वेबसाइट पर डॉक्यूमेंट जांच व शारीरिक मानक परीक्षण के लिए क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। सफल अभ्यर्थियों के नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर व पिता का नाम जारी किए गए हैं।
UP Police : यूपी पुलिस सहायक परिचालक-कर्मशाला कर्मचारी भर्ती परिणाम जारी, जानें किस कैटेगरी के लिए कितना है कटऑफ
Aug 08, 2024 00:26
Aug 08, 2024 00:26
कर्मशाला कर्मचारी के 120 पदों के लिए 320 अभ्यर्थियों ने किया क्वालिफाई
यूपीपीआरपीबी की वेबसाइट पर डॉक्यूमेंट जांच व शारीरिक मानक परीक्षण के लिए क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। सफल अभ्यर्थियों के नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर व पिता का नाम जारी किए गए हैं। कर्मशाला कर्मचारी के खाली 120 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 29 जनवरी 2024 से 30 जनवरी 2024 तक तीन पालियों में आयोजित की गई थी। कई पालियों में परीक्षा होने की वजह से मार्क्स नॉर्मलाइज्ड किए गए हैं और इसी आधार पर रिजल्ट जारी हुआ है। कर्मशाला कर्मचारी भर्ती परीक्षा के डीवी पीएसटी राउंड के लिए 320 अभ्यर्थियों ने क्वालिफाई किया है।
सहायक परिचालक के 1374 पदों पदों के लिए 4216 अभ्यर्थी उत्तीर्ण
इसी तरह सहायक परिचालक के 1374 पदों के लिए 4216 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। अब इन्हें डीवी व पीएसटी के लिए बुलाया जाएगा। जो डीवी व पीएसटी में पास होगा, उसे पीईटी यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। यह भर्ती लिखित परीक्षा 1 फरवरी 2024 से 8 फरवरी 2024 तक 16 पालियों में हुई थी। कई शिफ्टों में परीक्षा होने की वजह से इसके भी मार्क्स नॉर्मलाइज्ड किए गए हैं और इसी आधार पर रिजल्ट जारी हुआ है। डॉक्यूमेंट जांच व पीएसटी में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने के लिए बुलाया जाएगा।
कर्मशाला कर्मचारी की कटऑफ
अनारक्षित - 352.80011
ईडब्ल्यूएस - 346.43881
ओबीसी - 347.27414
एससी- 328.35391
एसटी - 303.90678
सहायक परिचालक की कटऑफ
अनारक्षित - 358.73503
ईडब्ल्यूएस - 343.66564
ओबीसी - 350.7595
एससी- 333.14862
एसटी - 312.89519
सितंबर में टेस्ट का आयोजन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अनुसार, यूपी असिस्टेंट ऑपरेटर और वर्कशॉप स्टाफ परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए रिकॉर्ड्स की स्क्रूटनिंग और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट का आयोजन अगले महीने यानी सितंबर माह में किया जाएगा। बोर्ड जल्द ही इसकी तारीख घोषित करेगा।
Also Read
23 Nov 2024 07:00 AM
कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुई वोटिंग की मतगणना नौबस्ता स्थित नवीन गल्ला मंडी में होगी। 20 राउंड में मतगणना पूरी होगी। सुबह 8 बजे शुरू काउंटिंग शुरू हो जाएगी। एक राउंड में 14 बूथों के वोट गिने जाएंगे। और पढ़ें