दूसरी शिफ्ट के लिए कुल अभ्यर्थियों की संख्या 4,81,838 थी, जिसमें से 3,36,121 उम्मीदवार ही परीक्षा में उपस्थित हुए। वहीं, एडमिट कार्ड डाउनलोड की संख्या 4,12,418 रही। कुल मिलाकर दूसरे दिन 6,57,443 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 72 अभ्यर्थी संदिग्ध पाए गए...
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती : दूसरे दिन 6,57,443 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, 72 संदिग्ध भी पकड़े
Aug 24, 2024 21:57
Aug 24, 2024 21:57
67 जिलों में 1174 केंद्रों पर परीक्षा
पहले दिन करीब 21 फीसदी उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया, लेकिन परीक्षा में शामिल नहीं हुए। पहले ही दिन 61 नकलची और अनुचित साधनों का उपयोग करने वाले अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया। परीक्षा प्रदेश के 67 जिलों में 1174 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए 48 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
दूसरे दिन 6,57,443 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल
दूसरे दिन की परीक्षा संपन्न होने के बाद बोर्ड द्वारा ट्वीटर हैंडल पर जानकारी साझा की गई है। दूसरे दिन भर्ती परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई। पहली शिफ्ट में कुल 3,21,322 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। जबकि इस शिफ्ट के लिए कुल 4,12,155 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए थे। इस शिफ्ट में 30 संदिग्ध अभ्यर्थी भी पकड़े गए। इस दौरान 17 आरोपियों के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज की गयी जबकि 20 को जेल भेजा गया।
आरक्षी भर्ती - 2023 की लिखित परीक्षा के दूसरे दिन दिनांक 24.08.2024 को परीक्षा देने के लिए निर्धारित अभ्यर्थियों ,उपस्थित अभ्यर्थियों एवं संदिग्ध अभ्यर्थियों का संख्यात्मक विवरण -
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) August 24, 2024
-परीक्षा नियंत्रक#UP_Const_Rectt_23#उ0प्र0_आरक्षी_भर्ती_23@cmofficeUP@uppolice@Rajeevkrishna69 pic.twitter.com/uj7sAeETXx
दूसरी शिफ्ट के लिए कुल अभ्यर्थियों की संख्या 4,81,838 थी, जिसमें से 3,36,121 उम्मीदवार ही परीक्षा में उपस्थित हुए। वहीं, एडमिट कार्ड डाउनलोड की संख्या 4,12,418 रही। कुल मिलाकर दूसरे दिन 6,57,443 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 72 अभ्यर्थी संदिग्ध पाए गए।
पहले दिन का आंकड़ा
23 अगस्त 2024 को पहले दिन की दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की गई। दोनों शिफ्ट में 79.11 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए। पहली पाली के 4,09,720 अभ्यर्थियों ने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए, लेकिन केवल 3,21,265 अभ्यर्थी ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। इसी तरह, दूसरी शिफ्ट में भी 4,09,880 अभ्यर्थियों ने अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए, लेकिन केवल 3,27,167 अभ्यर्थी ही दूसरी शिफ्ट में परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे।
Also Read
23 Nov 2024 07:00 AM
कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुई वोटिंग की मतगणना नौबस्ता स्थित नवीन गल्ला मंडी में होगी। 20 राउंड में मतगणना पूरी होगी। सुबह 8 बजे शुरू काउंटिंग शुरू हो जाएगी। एक राउंड में 14 बूथों के वोट गिने जाएंगे। और पढ़ें