यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती : तीसरे दिन की दूसरी पाली की परीक्षा शुरू, केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

तीसरे दिन की दूसरी पाली की परीक्षा शुरू, केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
UPT | यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा तीसरा दिन। 

Aug 25, 2024 15:22

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के तीसरे दिन, पहली पाली के परीक्षार्थियों को गणित का हिस्सा सबसे चुनौतीपूर्ण लगा। इसके साथ ही, सामान्य ज्ञान के प्रश्नों ने भी उन्हें काफी उलझन में डाला। परीक्षा केंद्रों से बाहर आने वाले परीक्षार्थियों ने बताया कि हिंदी के हिस्से को वे सरल मान रहे थे। लेकिन, हिंदी के प्रश्नों को समझने में भी उन्हें काफी समय लगा।

Aug 25, 2024 15:22

Lucknow News : यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा का आज तीसरा दिन है। प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त हो गई है और दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से शुरू हो गई है। सरकार की तरफ से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। तीसरे दिन भी परीक्षा शांतिपूर्वक चल रही है। देवरिया में बिहार के युवक को किसी अन्य नाम से परीक्षा देते पकड़ा गया है। बताया जा रहा है​ कि पहली पाली में बिहार के विनय तिवारी को राकेश यादव के नाम से परीक्षा देते पकड़ा गया। वहीं दूसरी पाली में भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है। आलाधिकारी लगातार निगरानी बनाए हुए हैंं। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।

परीक्षार्थी इस बार चाक चौबंद व्यवस्था से संतुष्ट
उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के तीसरे दिन, पहली पाली के परीक्षार्थियों को गणित का हिस्सा सबसे चुनौतीपूर्ण लगा। इसके साथ ही, सामान्य ज्ञान के प्रश्नों ने भी उन्हें काफी उलझन में डाला। परीक्षा केंद्रों से बाहर आने वाले परीक्षार्थियों ने बताया कि हिंदी के हिस्से को वे सरल मान रहे थे। लेकिन, हिंदी के प्रश्नों को समझने में भी उन्हें काफी समय लगा। एक अभ्यर्थी चंदन पांडेय ने कहा कि पिछली बार पेपर लीक हो गया था और रद्द हो गया था, जिससे उसे तैयारी के लिए ज्यादा समय मिल गया। इस बार प्रशासन और प्रबंधन वाकई बहुत अच्छा है। एक अन्य अभ्यर्थी सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि उसे खुद पर पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि वह इस बार पुलिस की वर्दी पहनेगा। अभ्यर्थी ने कहा कि उसे नहीं लगता कि इस बार कोई पेपर लीक होगा। एक अभ्यर्थी के पिता वेद प्रकाश मौर्य ने कहा कि इस बार व्यवस्था वाकई बहुत अच्छी है।

परीक्षा केंद्रों का लगातार निरीक्षण  
परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए अधिकारी ग्राउंड जीरो पर उतरे है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को परीक्षा को पारदर्शी और शुचितापूर्ण संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये हैं। वहीं परिवहन निगम की ओर से अभ्यर्थियों को फ्री बस की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। इतना नहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों में इलेक्ट्रिक बस में भी परीक्षार्थियों को फ्री सफर की सौगात दी गयी है।

प्रदेश के 67 जिलों में 1174 केंद्रों पर परीक्षा
यूपी में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा 23 अगस्त से 67 जिलों में 1174 परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में शुरू हो चुकी है। रविवार को परीक्षा का तीसरा दिन है। इसके बाद श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की वजह से इसमें गैप दिया गया है और फिर 30 एवं 31 अगस्त को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा का समय 3 बजे से 5 बजे तक है। दो घंटे की परीक्षा में पांच मिनट अतिरिक्त मिलेंगे। परीक्षा केंद्रों पर दीवार घड़ी भी लगाई गई है।

Also Read

जानें कब तक आने लगेंगे रुझान, किन सीटों पर कितने राउंड में होगी काउंटिंग

23 Nov 2024 07:00 AM

लखनऊ यूपी विधानसभा उपचुनाव : जानें कब तक आने लगेंगे रुझान, किन सीटों पर कितने राउंड में होगी काउंटिंग

कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुई वोटिंग की मतगणना नौबस्‍ता स्थित नवीन गल्‍ला मंडी में होगी। 20 राउंड में  मतगणना पूरी होगी। सुबह 8 बजे शुरू काउंटिंग शुरू हो जाएगी। एक राउंड में 14 बूथों के वोट गिने जाएंगे। और पढ़ें