UP Police Constable Result : लिखित परीक्षा पास करने के बाद अब करें फिजिकल टेस्ट की तैयारी, इतने किलोमीटर लगानी होगी दौड़

लिखित परीक्षा पास करने के बाद अब करें फिजिकल टेस्ट की तैयारी, इतने किलोमीटर लगानी होगी दौड़
UPT | प्रतिकात्मक तस्वीर

Nov 21, 2024 16:09

उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। इसके साथ ही कटऑफ भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से 60,244 पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई है...

Nov 21, 2024 16:09

Lucknow News : उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। इसके साथ ही कटऑफ भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से 60,244 पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई है। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब दस्तावेजों का परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा में शामिल होना होगा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने वरिष्ठता के आधार पर कुल 1,74,316 अभ्यार्थियों का चयन किया है। इन उम्मीदवारों को दिसंबर के तीसरे सप्ताह में दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

सफल होने वाले अभ्यार्थी अगले चरण में लेंगे भाग
रिजल्ट जारी होने के बाद, लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अगली प्रक्रिया में भाग लेना होगा। इसमें फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन शामिल है। यह केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए होगा जो लिखित परीक्षा में सफल रहे हैं। इन दोनों परीक्षणों में उम्मीदवारों की शारीरिक योग्यता का मूल्यांकन किया जाएगा।

इतने किलोमीटर लगानी होगी दौड़
परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेना होगा, जिसमें दौड़ के समय की सीमा तय की गई है। इसमें पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी, जबकि महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। जो उम्मीदवार दौड़ पूरी नहीं कर पाएंगे, उन्हें इस परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं माना जाएगा और वे अगले दौर में नहीं आगे बढ़ सकेंगे।

चयनित अभ्यार्थियों का शारीरिक मानक परीक्षण
इसके अलावा, शारीरिक मानक परीक्षण के दौरान उम्मीदवारों की ऊंचाई, वजन और छाती के माप की भी जांच की जाएगी। पुरुष उम्मीदवारों के लिए सीने का माप बिना फुलाए 79 सेंटीमीटर और फुलाने पर 84 सेंटीमीटर होना चाहिए। महिलाओं के लिए यह माप 77 और 82 सेंटीमीटर होगा। मेडिकल टेस्ट के बाद, उम्मीदवारों की आंखों की रोशनी, सुनने की क्षमता और शारीरिक फिटनेस की भी जांच की जाएगी, जिसके बाद फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी।

जनवरी में होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा
दस्तावेजों का परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा में अर्ह (उत्तीर्ण) अभ्यर्थियों को जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इससे संबंधित सूचनाएं बोर्ड द्वारा जल्द जारी की जाएंगी। बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थियों के अंकों का संपूर्ण विवरण भर्ती प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद प्रकाशित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- UP Police Constable Result : कुल 60 हजार पद, 1.74 लाख सफल, ढाई गुना अभ्यर्थियों को मौका, अब आगे क्या

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला : रवि अत्री और सुभाष प्रकाश पर बड़ी कार्रवाई, ईडी ने हिरासत में लिया

Also Read

बच्चों के पुनर्वास के लिए राज्य स्तरीय कॉन्क्लेव, दंपत्ति-सिंगल पैरेंट्स ने साझा किए अपने अनुभव

21 Nov 2024 06:23 PM

लखनऊ दत्तक ग्रहण जागरूकता माह-2024 : बच्चों के पुनर्वास के लिए राज्य स्तरीय कॉन्क्लेव, दंपत्ति-सिंगल पैरेंट्स ने साझा किए अपने अनुभव

बच्चों के पुनर्वास और उन्हें परिवार का प्यार और संरक्षण देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने राजधानी लखनऊ में एक विशेष राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया। यह आयोजन ‘दत्तक ग्रहण जागरूकता माह-2024’ के तहत गुरुवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मार्स ऑडिटोरियम में हुआ। और पढ़ें