यूपी टी-20 लीग : लखनऊ फाल्कंस ने दर्ज की बड़ी जीत, काशी रुद्रास को 9 विकेट से हराया, मेरठ ने नोएडा को मात दी

लखनऊ फाल्कंस ने दर्ज की बड़ी जीत, काशी रुद्रास को 9 विकेट से हराया, मेरठ  ने नोएडा को मात दी
UPT | मेरठ के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

Sep 07, 2024 02:51

यूपी टी-20 लीग में शुक्रवार को खेले गए पहले मैच में मेरठ मावरिक्स ने स्वास्तिक चिकारा की अर्धशतकीय पारी और रजत, जीशान एव विजय कुमार की उम्दा गेंदबाजी से की बदौलत नोएडा सुपर किंग्स को 18 रनों से हरा दिया। मेरठ मावरिक्स की यह आठवें मैच में सातवीं जीत है। वह अंकतालिका में शीर्ष पर विराजमान हैं।

Sep 07, 2024 02:51

Lucknow News : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए दूसरे मैच में लखनऊ फाल्कंस ने काशी रुद्रास को 9 विकेट से हरा दिया। दूसरे मैच में काशी रद्रास की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। शुरुआत बेहद कमजोर रही। 20 ओवर में 10 विकेट गंवाकर काशी रुद्रास की टीम सिर्फ 111 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। काशी रुद्रास के 111 रन का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम ने 13.5 ओवर में ही 114 रन बना लिया। पहला विकेट गिरने के बाद समर्थ सिंह और विपुराज निगम जीत तक क्रीज पर डटे रहे। अपनी टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया।

मेरठ ने नोएडा को 18 रनों से हराया
यूपी टी-20 लीग में शुक्रवार को खेले गए पहले मैच में मेरठ मावरिक्स ने स्वास्तिक चिकारा की अर्धशतकीय पारी और रजत, जीशान एव विजय कुमार की उम्दा गेंदबाजी से की बदौलत नोएडा सुपर किंग्स को 18 रनों से हरा दिया। मेरठ मावरिक्स की यह आठवें मैच में सातवीं जीत है। वह अंकतालिका में शीर्ष पर विराजमान हैं।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ मावरिक्स ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 188 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में नोएडा की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 170 रनों तक ही पहुंच पाई। मेरठ के लिए एक बार फिर स्वास्तिक चिकारा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 48 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली। इसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल हैं। ऋतुराज शर्मा ने भी 48 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 29 गेंदें खेलीं और दो चौके एवं तीन छक्के जमाए। माधव कौशिक ने 27 और अक्षत दुबे ने 24 रनों का योगदान दिया। नोएडा सुपर किंग्स के प्रशांत वीर, पीयूष चावला, नितीश राणा और बॉबी यादव ने एकएक विकेट लिए। 

नोएडा सुपर किंग्स ने बढ़िया शुरुआत की, लेकिन लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। ओपनर राहुल राजपाल ने 42 गेंदों पर 53 रन बनाए। कप्तान नितीश राणा 11 रन बनाकर आउट हुए। काव्य तेवतिया ने 25 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली। वहीं प्रशांत वीर ने 20 गेंदों पर तेज 43 रन बनाए। इसमें पांच छक्के शामिल हैं। मेरठ मावरिक्स के विजय कुमार, जीशान अंसारी और रजत संसेरवाल ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट यश गर्ग को मिला। 

Also Read

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

16 Sep 2024 05:11 PM

लखनऊ शहद प्रसंस्करण-एग्रो फूड और टेक्सटाइल डिजाइन सहित इन 11 कोर्स के लिए यहां दी जाएगी ट्रेनिंग : ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

निदेशक डॉ. चौहान ने बताया कि इच्छुक लाभार्थी अपना आवेदन आर-फैक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराते हुए पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। इन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 50 रुपये पंजीकरण शुल्क व अनिवार्य दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा करने की अंति... और पढ़ें