UP Weather : यूपी में ठंड का कहर जारी, IMD ने घने कोहरे के बीच इन जिलों में कोल्ड डे का जारी किया अलर्ट, यहां बारिश की संभावना

यूपी में ठंड का कहर जारी, IMD ने घने कोहरे के बीच इन जिलों में कोल्ड डे का जारी किया अलर्ट, यहां बारिश की संभावना
UPT | UP Weather

Jan 06, 2025 09:12

मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर से आ रही नमी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है। पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों में घने कोहरे का असर रहेगा।

Jan 06, 2025 09:12

Lucknow News : मौसम के बदले अंदाज के कारण पूरा प्रदेश इस समय शीतलहर की चपेट में है। राज्य में ठंड के साथ-साथ घने कोहरे ने जनजीवन को बाधित कर दिया है। सोमवार सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई और कई घंटे तक कुछ स्थानों पर इतना घना कोहरा रहा कि चंद कदमों की दूरी पर लोगों को दिखाई देने में मुश्किल हुई। मौसम विभाग ने आज कई जनपदों मे कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही बारिश के भी आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी यूपी में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

घने कोहरे से दृश्यता शून्य
कोहरे की घनी चादर ने कई जिलों में सुबह के समय दृश्यता को शून्य तक सीमित कर दिया। प्रयागराज, गोरखपुर और आगरा जैसे शहरों में कोहरा इतना घना रहा कि वाहनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा। बरेली और कुशीनगर में दृश्यता 50 मीटर तक सीमित रही। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार, मौसम विभाग ने छह और सात जनवरी के लिए प्रदेश के 35 जिलों में शीत दिवस (कोल्ड डे) की चेतावनी जारी की है। साथ ही, कुछ स्थानों पर घने कोहरे और बूंदाबांदी के भी आसार हैं।



इन इलाकों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर से आ रही नमी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है। पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों में घने कोहरे का असर रहेगा। बीते चौबीस घंटे में बाराबंकी प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां दिन का अधिकतम तापमान मात्र 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह हमीरपुर और लखनऊ भी ठंड के प्रभाव में रहे। वहीं लखनऊ में अधिकतम तापमान सामान्य से 6.6 डिग्री कम रहा और रात का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, इटावा का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पूरे प्रदेश में सबसे कम था।

शीत दिवस की स्थिति
अगले दो दिनों तक प्रदेश के 30 से अधिक जनपदों में शीत दिवस की स्थिति का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें सीतापुर, बाराबंकी, हरदोई, लखीमपुर खीरी, बहराइच, जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़, बलिया, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, गाजीपुर, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, सिद्धार्थनगर गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज व आसपास के इलाके शामिल हैंं इस दौरान ठंड और कोहरा और अधिक बढ़ सकता है।
सोमवार को शीत दिवस होने की संभावना

इन जिलों में घने कोहरे का असर
प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। इनमें बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर,  बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, देवरिया, श्रावस्ती, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और आसपास के इलाके शामिल हैं। इन जिलों में धूप के बेअसर रहने की संभावना है।

घने कोहरे और शीतलहर से राहत मिलने के आसार नहीं
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले सप्ताह भी प्रदेश में ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है। घने कोहरे और शीतलहर का सिलसिला जारी रहेगा। खासकर बुंदेलखंड, तराई और दक्षिणी क्षेत्रों में ठंड और कोहरा अधिक प्रभावी रहेगा। हालांकि इस समय पछुआ हवाओं की जगह दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में इजाफा है। लेकिन, पश्चिमी विक्षोभ और बादलों की मौजूदगी के कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

Also Read

भारत यूथ में उपविजेता, जूनियर में जीता कांस्य पदक

7 Jan 2025 09:57 PM

लखनऊ आईएचएफ ट्रॉफी : भारत यूथ में उपविजेता, जूनियर में जीता कांस्य पदक

उज्बेकिस्तान की यूथ अंडर-18 टीम ने आईएचएफ ट्रॉफी पुरुष यूथ व जूनियर हैंडबॉल (कांटिनेंटल फेज-एशिया) का खिताब मेजबान भारत को 47-23 से हराकर जीत लिया है। और पढ़ें