UPAVP : न्यू जेल रोड आवासीय योजना टलने से लोग निराश, सामने आई ये वजह, जानें कब शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

न्यू जेल रोड आवासीय योजना टलने से लोग निराश, सामने आई ये वजह, जानें कब शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
UPT | आवास विकास परिषद

Jan 13, 2025 12:39

रेरा पंजीकरण के बाद, इस योजना को जनवरी माह में ही महाकुंभ के दौरान लॉन्च करने का प्रयास किया जाएगा। आवास विकास परिषद की इस योजना के तहत मोहनलालगंज क्षेत्र में 560 एकड़ में फैली इस परियोजना में करीब 5000 प्लॉट विकसित किए जाने हैं।

Jan 13, 2025 12:39

Lucknow News : आवास विकास परिषद (UPAVP) की महत्वाकांक्षी न्यू जेल रोड आवासीय योजना टलने से शहरवासियों को झटका लगा है। इस योजना के लॉन्च होने की घोषणा के बाद ही खुद के आशियाने का सपना देख रहे लोग इंतजार कर रहे थे। आवा​स विकास परिषद ने इसे आज प्रयागराज के महाकुंभ के अवसर पर लॉन्च करने का फैसला किया था। इसके लिए काफी तैयारी की जा रही थी। लेकिन, ऐन वक्त में योजना को टालने से लोगों को निराशा हुई है।

लॉन्चिंग में देरी का ये है कारण
आवास विकास परिषद के सचिव नीरज शुक्ला ने बताया कि योजना की लॉन्चिंग इसलिए स्थगित करनी पड़ी क्योंकि रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) में पंजीकरण प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। रेरा की प्रक्रिया में चार से पांच दिन और लग सकते हैं। रेरा पंजीकरण के बाद, इस योजना को जनवरी माह में ही महाकुंभ के दौरान लॉन्च करने का प्रयास किया जाएगा। आवास विकास परिषद की इस योजना के तहत मोहनलालगंज क्षेत्र में 560 एकड़ में फैली इस परियोजना में करीब 5000 प्लॉट विकसित किए जाने हैं। पहले चरण में 2000 प्लॉटों का पंजीकरण खोले जाने की योजना है।



पहले चरण में खोला जाएगा 2000 प्लॉट का पंजीकरण 
न्यू जेल रोड आवासीय योजना को राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में विकसित किया जाना है। इस परियोजना में कुल 560 एकड़ भूमि पर आवासीय प्लॉट विकसित किए जाएंगे। पहले चरण में 2000 प्लॉटों का पंजीकरण खोला जाएगा, जिनकी कीमत 22,000 से 23,000 रुपये प्रति वर्गमीटर तय की गई है। योजना से लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को अपने घर के सपने को साकार करने का मौका मिलेगा।

महाकुंभ में लॉन्चिंग का महत्व
महाकुंभ को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। प्रमुख स्नान पर्व की आज पौष पूर्णिमा से शुरुआत हो गई है। ऐसे में इस भव्य आयोजन के दौरान योजना की लॉन्चिंग का उद्देश्य इसे अधिक प्रचार और व्यापक पहुंच प्रदान करना है। यह शुभ अवसर योजना को लोगों तक पहुंचाने के लिए एक आदर्श मंच माना जा रहा है। लॉन्चिंग के स्थगित होने से कुछ लोगों में निराशा है, लेकिन सचिव नीरज शुक्ला ने आश्वासन दिया है कि देरी केवल तकनीकी प्रक्रिया के कारण है और योजना को महाकुंभ के दौरान ही जल्द लॉन्च किया जाएगा।

लखनऊ में रियल एस्टेट की संभावनाएं, रेरा पंजीकरण इसलिए है जरूरी?
लखनऊ का मोहनलालगंज क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है और इसे भविष्य में रियल एस्टेट का एक प्रमुख केंद्र माना जा रहा है। न्यू जेल रोड आवासीय योजना से क्षेत्र में विकास की रफ्तार और तेज होगी। योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय प्लॉट दिए जाएंगे, जिससे स्थानीय निवासियों और निवेशकों को लाभ होगा। रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) का पंजीकरण किसी भी रियल एस्टेट परियोजना की पारदर्शिता और वैधता सुनिश्चित करता है। यह प्रक्रिया परियोजना में निवेशकों को सुरक्षा प्रदान करती है और उनके अधिकारों की रक्षा करती है। रेरा पंजीकरण से यह सुनिश्चित होगा कि न्यू जेल रोड योजना समय पर पूरी हो और खरीदारों को भरोसेमंद सेवा मिले।

पिछली बोर्ड बैठक में हुई थी योजना की घोषणा
26 दिसंबर 2024 को आवास विकास परिषद की बोर्ड बैठक में इस योजना की घोषणा की गई थी। तब इसे 13 जनवरी 2025 को महाकुंभ में लॉन्च करने का निर्णय किया गया था। बोर्ड ने योजना की कीमत, प्लॉट का आकार, और अन्य विवरणों को अंतिम रूप दिया था।
 

Also Read

 दो हजार किमी दूरी तय कर पहुंचेगी प्रयागराज, महाकुंभ आने का आह्वान

13 Jan 2025 03:00 PM

लखनऊ लखनऊ पहुंची तमिलनाडु की 'बुलेट रानी' : दो हजार किमी दूरी तय कर पहुंचेगी प्रयागराज, महाकुंभ आने का आह्वान

यूपी के प्रयागराज में सोमवार को आस्था के सबसे बड़े पर्व महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच महाकुंभ के प्रचार के लिए बुलेट रानी के नाम से मशहूर तमिनलाडु की राजलक्ष्मी लखनऊ पहुंची हैं। और पढ़ें