हाल-ए-लखनऊ : साल 2024 में महज एक बिजलीघर चालू कर सके अफसर, रक्षामंत्री को लगाना पड़ा जोर, 2025 में बड़े दावे

साल 2024 में महज एक बिजलीघर चालू कर सके अफसर, रक्षामंत्री को लगाना पड़ा जोर, 2025 में बड़े दावे
UPT | UPPCL

Dec 31, 2024 14:10

वर्ष 2024 में राजधानी जो एकलौता बिजलीघर चालू करने में विभाग सफल रहा, उसे बंथरा के भटगांव में डिफेंस कॉरिडोर के लिए बनाया गया था। इसे सांसद राजनाथ सिंह की विशेष पहल पर तैयार किया गया। वहीं सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, 34 नियोजित बिजलीघरों में से 27 के लिए जमीन का ही इंतजाम नहीं हो सका है।

Dec 31, 2024 14:10

Lucknow News : ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से लेकर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की ओर से पूरे साल बिजली व्यवस्था बेहतर करने के लगातार दावे किए जाते रहे हैं। जजर्र तारों को बदलने से लेकर नए ट्रांसफार्मर लगाने की भी बातें की जाती रहीं। लेकिन, राजधानी लखनऊ में ही महकमा साल 2024 में महज एक बिजलीघर चालू कर सका। वह भी तब जब इसके लिए रक्षा मंत्री और सांसद राजनाथ सिंह की ओर से विशेष पहल की गई थी। जबकि करीब 27 बिजलीघरों के लिए अभी तक जमीन की तलाश भी पूरी नहीं हो सकी है। ये बताता कि अधिकारी किस रफ्तार से काम करते हैं।

जमीन के अभाव में फिलहाल बिजलीघर कागजों में
वर्ष 2024 में राजधानी जो एकलौता बिजलीघर चालू करने में विभाग सफल रहा, उसे बंथरा के भटगांव में डिफेंस कॉरिडोर के लिए बनाया गया था। इसे सांसद राजनाथ सिंह की विशेष पहल पर तैयार किया गया। वहीं सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, 34 नियोजित बिजलीघरों में से 27 के लिए जमीन का ही इंतजाम नहीं हो सका है। इस​ वजह से मामला फिलहाल कागजों में ही है।



कई प्रोजेक्ट शुरुआत होने की बाट जोह रहे 
दिलचस्प बात है कि करीब तीन साल पहले ही 34 बिजलीघरों के लिए लागत का प्रावधान किया गया था। लेकिन, जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण इनमें से कई प्रोजेक्ट अटके रहे। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने गोमतीनगर और कानपुर रोड कॉलोनी के लिए 33/11 केवी बिजलीघर बनाने के लिए तीन भूखंड आवंटित किए। इनमें से दो गोमतीनगर के विनय खंड और लोकबंधु अस्पताल के पास हैं। जैतीखेड़ा बिजनौर और गोपरामऊ के लिए भी जमीन का आवंटन किया गया, जहां काम चल रहा है।

साल 2025 में चालू होंगे दो नए बिजलीघर 
इस बीच जैतीखेड़ा और गोपरामऊ में बनाए जा रहे बिजलीघरों का काम तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि ये दोनों बिजलीघर नए साल 2025 में चालू हो जाएंगे। अधिकारियों के अनुसार, इन बिजलीघरों के शुरू होने से संबंधित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा और उपभोक्ताओं को गर्मियों में झेलने वाली परेशानी से राहत मिलेगी।

नए साल में लगाए जाएंगे 500 वितरण ट्रांसफार्मर 
इसके अलावा राजधानी के उपभोक्ताओं को गर्मी के दिनों में बिजली संकट से राहत देने के लिए 500 नए वितरण ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इन ट्रांसफार्मरों की स्थापना से मोहल्लों और गांवों में ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की समस्या खत्म होगी। इस कदम से उपभोक्ताओं को लगातार और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। अमौसी, जानकीपुरम, गोमतीनगर और लखनऊ मध्य जोन में इन नए ट्रांसफार्मरों को लगाया जाएगा।

बिजनेस प्लान-2 को मिली मंजूरी, ओवरलोड ट्रांसफार्मरों का होगा समाधान
यह योजना बिजनेस प्लान-2 के तहत लागू की जा रही है, जिसे उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) से मंजूरी मिल चुकी है। प्रत्येक जोन में सुधार कार्यों पर औसतन 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह कार्य जनवरी 2024 से शुरू किया जाएगा और अप्रैल 2024 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य है। लखनऊ मध्य जोन के मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने बताया कि उनके जोन में 50 ओवरलोड ट्रांसफार्मरों को बदला जाएगा। 400 केवीए के ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की जगह 250 केवीए के दो ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। अन्य जोन में भी इसी तरह के सुधार किए जाएंगे, जिससे बिजली की गुणवत्ता में सुधार होगा।

Also Read

कल्याण सिंह की जयंती पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- रामभक्त और सुशासन के थे प्रतीक

5 Jan 2025 12:00 PM

लखनऊ UP News : कल्याण सिंह की जयंती पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- रामभक्त और सुशासन के थे प्रतीक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री और 'पद्म विभूषण' सम्मानित स्व. कल्याण सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 2, मॉल एवेन्यू में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। और पढ़ें