पावर कारपोरेशन के निदेशक कमर्शियल निधि कुमार नारंग ने तत्काल जीएमआर, पोलारिस और इंटेली स्मार्ट के सीईओ को नोटिस भेजते हुए स्मार्ट प्रीपेड मीटर की कमियों में तत्काल सुधार करने का निर्देश जारी किए हैं। यह तीनों कंपनियां इसी कंपनी का स्मार्ट प्रीपेड मीटर उत्तर प्रदेश में लगा रहे हैं।
UPPCL की जांच में घटिया क्वालिटी के निकले स्मार्ट प्रीपेड मीटर : जीएमआर, पोलारिस और इंटेली स्मार्ट के सीईओ को नोटिस
Nov 06, 2024 17:45
Nov 06, 2024 17:45
तकनीकी खामियों ने बढ़ाई चिंता
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अनुसार, जिन मीटरों का उपयोग हो रहा है, उनमें 90 प्रतिशत मीटर एलाइड इंजीनियरिंग वर्क्स (एईडब्ल्यू) मेक के हैं। इन मीटरों की पावर फैक्टर रीडिंग, आरटीसी और पीटी रिसीवो गलत मल्टीप्लाइंग फैक्टर बता रहा है। उपभोक्ता परिषद का कहना है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर में तकनीकी मानक बेहद अहम होता है। अगर इसमें इस प्रकार की कमियां सामने आई हैं, तो आने वाले समय में स्मार्ट प्रीपेड मीटर की रीडिंग भार व टाइम सब गलत रिकॉर्ड होगा, जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ेगा।
जीएमआर, पोलारिस और इंटेली स्मार्ट के सीईओ को नोटिस
उपभोक्ता परिषद लगातार पावर कारपोरेशन से स्मार्ट प्रीपेड मीटर के आईटी पार्ट क्लीयरेंस की जांच कराने की मांग उठा रहा था। आखिरकार जब यूपीपीसएल की उच्च स्तरीय टीम ने मीटरों की जांच की तो बड़े पैमाने पर एईडब्ल्यू मेक मीटर में कमियां सामने आई है। पावर कारपोरेशन स्तर पर कमियां सामने आते ही हड़कंप मच गया। पावर कारपोरेशन के निदेशक कमर्शियल निधि कुमार नारंग ने तत्काल जीएमआर, पोलारिस और इंटेली स्मार्ट के सीईओ को नोटिस भेजते हुए स्मार्ट प्रीपेड मीटर की कमियों में तत्काल सुधार करने का निर्देश जारी किए हैं। यह तीनों कंपनियां इसी कंपनी का स्मार्ट प्रीपेड मीटर उत्तर प्रदेश में लगा रहे हैं।
कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग
संगठन के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि उपभोक्ता परिषद स्मार्ट प्रीपेड मीटर की घटिया क्वालिटी का मुद्दा लगातार उठा रहा है। अभी भी समय है प्रदेश की बिजली कंपनियों व पावर कारपोरेशन को पारदर्शी तरीके से इन घटिया मीटर की जांच करनी चाहिए। उन्होंने इन्हें तत्काल ब्लैक लिस्ट करते हुए उत्तर प्रदेश से बाहर का रास्ता दिखाने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जितनी जल्दबाजी में स्मार्ट प्रीपेड मीटर बिना जांच के लगाया जाना शुरू कर दिया गया, वह अपने आप में बेहद गंभीर मामला है। पावर कारपोरेशन को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
Also Read
6 Nov 2024 10:58 PM
राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रिटायर्ड एडिशनल डिस्ट्रिक जज एसपी तिवारी की बेटी प्रीति तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। और पढ़ें