UPPCL OTS : यूपी में 15.40 लाख उपभोक्ताओं ने सरकारी खजाने में जमा किए 1157 करोड़, कल पहले चरण का अंतिम दिन

यूपी में 15.40 लाख उपभोक्ताओं ने सरकारी खजाने में जमा किए 1157 करोड़, कल पहले चरण का अंतिम दिन
UPT | UPPCL

Dec 30, 2024 19:19

लखनऊ के अमौसी क्षेत्र में सबसे ज्यादा हाई-वैल्यू उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। मोहनलालगंज वितरण खंड के उपभोक्ता इस मामले में सबसे आगे रहे।

Dec 30, 2024 19:19

Lucknow News : प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना (OTS) का पहला चरण पूरा होने वाला है। कल मंगलवार को इसके पहले चरण का अंतिम दिन है। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को उनके बकाया बिजली बिल पर छूट और सरचार्ज में राहत प्रदान की जा रही है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सोमवार को बताया कि अब तक 15.40 लाख उपभोक्ता इस स्कीम का लाभ उठा चुके हैं, जिससे विभाग को 1157 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में विशेष कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। उपभोक्ताओं को अब तक करोड़ों रुपये की राहत मिल चुकी है।

12 साल बाद चुकाया बकाया बिल, जमा 4.75 लाख रुपये
लखनऊ के काकोरी के लीलाखेड़ा निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग रूपलाल ने सोमवार को करीब 12 साल बाद अपने बिजली कनेक्शन का बकाया बिल चुकाया। उन्होंने 4.75 लाख (4,75,592 रुपये) का भुगतान करके 2.08 लाख के सरचार्ज की छूट हासिल की। रूपलाल ने वर्ष 2012 में दो किलोवाट का व्यावसायिक कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिल जमा नहीं किया था। इस वजह से उनका बकाया बढ़कर 6.83 लाख रुपये हो गया था, जिसके कारण बाद में उनका कनेक्शन काट दिया गया।



अमौसी जोन में पंजीकरण की स्थिति
अमौसी जोन के मुख्य अभियंता रजत जुनेजा ने बताया कि दुबग्गा के एसडीओ एमएम मंसूरी की टीम ने बुजुर्ग को योजना का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया। इसके बाद, रूपलाल ने अपने बच्चों की मदद से बिल चुकाने का निर्णय किया। उन्होंने कहा कि वह गांव के सम्मानित व्यक्ति हैं। बार-बार बिल वसूली के लिए कर्मचारियों के घर आने से उन्हें शर्मिंदगी उठानी पड़ती थी। इसीलिए उन्होंने यह कर्ज चुकाने का निर्णय किया। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के अमौसी जोन में 16,705 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर सरचार्ज में छूट पाई है। अब तक यहां से 10.25 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। मोहनलालगंज, मलिहाबाद, दुबग्गा और नादरगंज जैसे ग्रामीण क्षेत्रों से 14,786 उपभोक्ताओं ने बकाया बिल का भुगतान कर कुल 9.12 करोड़ रुपये जमा किए हैं।

मध्यांचल में ओटीएस स्कीम की स्थिति
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम (डिस्कॉम) में 30 दिसंबर तक कुल 4.33 लाख (4,33,697) उपभोक्ताओं ने एकमुश्त समाधान योजना में पंजीकरण कराया है। इनमें विभिन्न श्रेणी के बकायेदार शामिल रहे।
  • 1.92 लाख उपभोक्ता 5000 से 25,000 रुपये की बकाया राशि की श्रेणी में थे।
  • 50,194 उपभोक्ता 25,000 से 5 लाख रुपये के बकाएदार थे।
  • 5 लाख रुपये से अधिक के बकायेदारों में 546 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया।
  • 331 उच्चश्रेणी के विद्युत बिल बकायेदारों ने योजना का लाभ उठाया।
लखनऊ में अमौसी क्षेत्र सबसे आगे
लखनऊ के अमौसी क्षेत्र में सबसे ज्यादा हाई-वैल्यू उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। मोहनलालगंज वितरण खंड के उपभोक्ता इस मामले में सबसे आगे रहे। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों के मताबिक यह दर्शाता है कि जागरूकता और विशेष कैंपों के जरिए उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ लेने में मदद मिली है।

Also Read

सेवानिवृत्त अधिकारियों ने लिया संकल्प, बोले- टेक्नोलॉजी और अनुभव से बीमारी पर करेंगे वार

2 Jan 2025 05:05 PM

लखनऊ टीबी मुक्त भारत : सेवानिवृत्त अधिकारियों ने लिया संकल्प, बोले- टेक्नोलॉजी और अनुभव से बीमारी पर करेंगे वार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'टीबी मुक्त भारत' संकल्प को साकार करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को एक बैठक में सेवानिवृत्त आईएएस-आईपीएस, पूर्व कुलपतियों, शिक्षाविदों और अन्य वरिष्ठ नागरिकों को 'निक्षय मित्र' के रूप में जिम्मेद... और पढ़ें