उत्तर प्रदेश सरकार ने वीरगाथा 4.0 प्रोजेक्ट में अभूतपूर्व प्रदर्शन कर एक बार फिर खुद को अव्वल साबित किया है। 45 लाख से अधिक छात्रों के नामांकन के साथ उत्तर प्रदेश ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है। इस सफलता के बारे में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी विद्यालयों ने इस परियोजना में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे यह शानदार परिणाम हासिल हुआ।
योगी सरकार का नया कीर्तिमान : वीरगाथा 4.0 प्रोजेक्ट में यूपी ने बनाया रिकॉर्ड, 45 लाख से अधिक छात्रों ने किया नामांकन
Nov 05, 2024 20:16
Nov 05, 2024 20:16
- वीरगाथा प्रोजेक्ट में यूपी से सबसे अधिक नामांकन
- बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने इसे बताया शानदार परिणाम
- नामांकन में 6 लाख से अधिक छात्रों का योगदान
नामांकन में 6 लाख से अधिक छात्रों का योगदान
उत्तर प्रदेश ने इस वर्ष 45 लाख 24 हजार 559 छात्रों के नामांकन का लक्ष्य प्राप्त किया, जो पिछले वर्ष के वीरगाथा 3.0 प्रोजेक्ट के मुकाबले 6 लाख 24 हजार 559 की वृद्धि दर्ज की गई है। इस साल प्रदेश के सभी 75 जिलों में पहले से ज्यादा छात्रों ने वीरगाथा 4.0 परियोजना में भाग लिया है। योगी सरकार की अगुवाई में राज्य ने हर जिले में भागीदारी बढ़ाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही, यूपी ने वीरता और प्रेरणा के क्षेत्र में अपनी खास पहचान भी बनाई है।
यूपी से सबसे अधिक नामांकन
वीरगाथा 4.0 प्रोजेक्ट में दिल्ली ने 18 लाख 8 हजार 556 नामांकन के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि बिहार ने 13 लाख 91 हजार 187 नामांकन के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। उत्तर प्रदेश ने दिल्ली से 27 लाख 16 हजार 3 और बिहार से 31 लाख 33 हजार 372 अधिक नामांकन कर यह सफलता प्राप्त की। इसने साबित कर दिया कि यूपी ने देशभर में सबसे अधिक छात्रों को इस पहल से जोड़ा।
क्या है वीरगाथा 4.0 प्रोजेक्ट
वीरगाथा प्रोजेक्ट रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय का एक संयुक्त कार्यक्रम है, जिसे 2021 में Gallantry Awards Portal (GAP) के अंतर्गत शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य छात्रों को सशस्त्र बलों के वीर जवानों की प्रेरक कहानियों से जोड़ना है।
ये भी पढ़ें- योगी सरकार की 'जीरो टॉलरेंस नीति': वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और ई-रिपोर्टिंग सिस्टम ऐप से 80 हजार से अधिक अपराधियों को सजा
शिक्षा राज्यमंत्री ने क्या कहा
इस सफलता के बारे में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी विद्यालयों ने इस परियोजना में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे यह शानदार परिणाम हासिल हुआ। इस वर्ष के अंतर्गत, कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों को शौर्य पुरस्कार विजेताओं पर आधारित विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों जैसे कविता, निबंध, कहानी, पेंटिंग और वीडियो प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए ऑनलाइन नामांकन आमंत्रित किए गए थे। प्रदेश के सभी विद्यालयों की भागीदारी से यह सफलता हासिल हुई है।
Also Read
5 Nov 2024 09:57 PM
यूपी में परिवार कल्याण विभाग का महानिदेशक डॉ. रतन पाल सिंह सुमन को बनाया गया है। वह वर्तमान में निदेशक राष्ट्रीय कार्यक्रम का प्रभार देख रहे थे। और पढ़ें