रोलर फ्लोर मिलर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया को उत्तर प्रदेश सरकार ने पांच एकड़ जमीन दी। इस जमीन पर सेंटर फॉर एक्सीलेंस का निर्माण कराया जायेगा।
Lucknow News : इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मिलिंग टेक्नोलॉजी के लिए सरकार ने दी पांच एकड़ जमीन
Nov 15, 2024 19:28
Nov 15, 2024 19:28
प्रदेश सरकार ने दी पांच एकड़ जमीन
आर फ्रैंक के निदेशक एस के चौहान ने बताया कि प्रदेश में इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मिलिंग टेक्नोलॉजी के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 5 एकड़ जमीन लखनऊ में रोलर फ्लोर मिलर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया को दी गई है। जिस पर सेंटर फॉर एक्सीलेंस के निर्माण के लिए बुधवार को एक त्रिपक्षीय एमओयू फूड प्रोसेसिंग डिपार्टमेंट, सेंट्रल फूड टेक्नोलॉजी रिसर्च इंस्टीट्यूट एवं रोलर फ्लोर मिलर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के मध्य साइन किया गया। इस सेंटर फॉर एक्सीलेंस का निर्माण रोलर फ्लोर मिलर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा किया जाएगा। इसके लिए एक सोसाइटी का गठन किया जाएगा।
प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ने का दावा
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस सेंटर के निर्माण से रोजगार के अवसर प्रदेश में बढ़ेंगे एवं रोजगार के लिए प्रदेश के युवाओं को तकनीकी शिक्षा भी प्राप्त होगी। गौरतलब है कि खाद्य एवं प्रसंस्करण इकाइयों को बढ़ावा देने के लिए खाद्य प्रसंस्करण औद्योगिक नीति-2023 पिछले वर्ष लागू की गयी थी, जिससे प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा मिल सके। उपमुख्यमंत्री ने विश्वास जताया है कि उत्तर प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ाने के लिए स्थापित किये जाने वाले इस सेंटर के सार्थक व सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे होगा एवं आने वाले समय में रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
Also Read
15 Nov 2024 09:49 PM
राजधानी में एचसीएल के स्टोर में रखे हजारों कंप्यूटर के प्रोसेसर और रैम चोरी होने का मामला सामने आया है। इनकी कीमत करीब 3.19 करोड़ रुपये बताई जा रही है। और पढ़ें