महिला से 40 लाख रुपये की ठगी के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में आरोपी ने महिला को प्लॉट दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की।
Lucknow Crime : महिला से 40 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
Sep 07, 2024 00:50
Sep 07, 2024 00:50
सुशांत गोल्फ सिटी से पकड़ा गया आरोपी
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला सीमा दुबे ने सरोजनी नगर थाने में लाखों रुपये की ठगी के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराई थी। सीमा दुबे ने पुलिस को बताया कि कौशांबी जिले के निवासी अमित कुमार ने प्लॉट दिलाने के नाम पर उनसे 40 लाख रुपये ठग लिए हैं। अमित ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि वह उन्हें एक अच्छा प्लॉट दिलाएगा, लेकिन वह न तो प्लॉट दिला सका और न ही पैसे लौटाए। कई बार अनुरोध करने के बावजूद आरोपी ने रकम लौटाने से मना कर दिया। शिकायत के बाद सरोजनी नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सुशांत गोल्फ सिटी के चंद्रलोक एन्क्लेव में मकान नंबर सात में किराए पर रह रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छापा मारा और आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अमित के पास से तीन मोबाइल, एक लैपटॉप, 4175 रुपये और दो आधार कार्ड बरामद किए हैं।
फर्जी दस्तावेज दिखाकर ठगी
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के पास से मिले दो आधार कार्ड में अलग-अलग नाम और पते दर्ज थे। एक आधार कार्ड पर उसका नाम अमित कुमार पुत्र बच्ची लाल, जबकि दूसरे पर अमित कुमार पुत्र रमेश कुमार दर्ज है। पूछताछ के दौरान अमित ने स्वीकार किया कि उसने ये आधार कार्ड और पैन कार्ड फर्जी आईडी से बनवाए थे, ताकि वह अपनी पहचान छिपा सके। आरोपी ने यह भी कबूल किया कि उसने ओएलएक्स पर फर्जी कागजात दिखाकर प्लॉट बेचने का झांसा दिया। प्लॉट की रजिस्ट्री प्रदीप कुमार लालवानी के नाम पर थी, लेकिन उसने पीड़िता को अपने फर्जी कागजात दिखाकर 40 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने अमित कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
Also Read
15 Jan 2025 02:28 PM
लखनऊ को अधिक हरियाली और शहरी विकास की नई दिशा में ले जाने के लिए मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने पांच केडी रोड के सामने बन रहे पार्क का बुधवार को निरीक्षण किया। यह पार्क नौ सौ मीटर के क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है और इसे 'ग्रीन कॉरिडोर' के तौर पर तैयार किया जाएगा। और पढ़ें