गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में चार दिन पहले सीएम आवास के सामने खुद को आग लगाने वाली महिला अंजलि जाटव की शनिवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई।
Lucknow News : सीएम आवास के सामने खुद को आग लगाने वाली अंजलि जाटव ने तोड़ा दम, केजीएमयू में चल रहा था इलाज
Aug 11, 2024 20:41
Aug 11, 2024 20:41
- अधिवक्ता के उकसाने पर किया था आत्मदाह का प्रयास
- फोन रिकॉडिंग आई थी सामने
जनता दर्शन में आई थी महिला
उन्नाव पुरवा के छत्ताखेड़ा गांव निवासी अंजलि जाटव छह अगस्त को सुबह अपने दो साल के बच्चे के साथ सीएम योगी के जनता दर्शन में शिकायत लेकर पहुंची थी। सीएम आवास से निकलने के बाद उसने विक्रमादित्य मार्ग पर जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के बाहर खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली थी। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग बुझाकर महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत नाजुक होने पर उसे केजीएमयू भेज दिया गया था।
फोन रिकॉडिंग आई थी सामने
अंजली जाटव को आत्मदाह के लिए अधिवक्ता सुनील कुमार ने उकसाया था। सुनील ने अंजली से कहा था कि तुम्हारे मामले में पुरवा थाने की पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इसलिए विधानभवन अथवा मुख्यमंत्री आवास के पास जाकर आत्मदाह का प्रयास करो। इसके बाद पुरवा थाने के सारे पुलिस कर्मी नप जाएंगे। एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अंजलि के बैग से मिले मोबाइल में कई आडियो रिकार्डिंग मिली थीं। यह रिकार्डिंग अंजली और अधिवक्ता सुनील की इसी बातचीत की थी। महिला को आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में अधिवक्ता को पुलिस ने सात अगस्त की रात को गिरफ्तार कर लिया था। अधिवक्ता पुरवा के पीरजादी गढ़ी का रहने वाला है।
डिब्बे में माल यहीं से लेकर जाना लखनऊ में नहीं मिलेगा
पांच अगस्त की रात करीब 8:38 बजे जब सुनील से अंजलि की बाचतीत हुई। इस दौरान सुनील ने अंजलि से कहा कि रंगीन डिब्बे में माल (पेट्रोल) यहीं उन्नाव से ही लेकर जाना। लखनऊ में माल नहीं मिलेगा। वहां विधानभवन के सामने या फिर मुख्यमंत्री आवास के सामने आग लगा लेना। इसके बाद हम सारी कार्रवाई करा लेंगे।
पेट्रोल पंप की भी जांच शुरू
फोरेंसिक रिपोर्ट में पेट्रोल डालकर आग लगाने की बात सामने आने के बाद पुलिस पेट्रोल पंप की जानकारी जुटाने में जुट गई थी। जिसमें गुरुवार को सफलता भी मिली। पुरवा कोतवाली के मिर्री चौराहा पर स्थित पेट्रोल पंप से महिला ने पेट्रोल खरीदा था। इसकी फुटेज भी पुलिस को मिल गई थी। पुरवा पुलिस पेट्रोल पंप संचालक पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
यह था पूरा मामला
अंजली ने अपने पति देशराज रैदास, सास राजकुमारी, देवरानी शालिनी और नाबालिग भतीजे पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने देशराज और उसके भाई को शांतिभंग में जेल भेज दिया था। शालिनी, नाबालिग भतीजे और सास राजकुमारी पर लगे आरोपों की पुलिस टीम विवेचना कर रही थी। इस बीच पुसिस ने सास को गिरफ्तार कर शांतिभंग की कार्रवाई की। अधिक उम्र और बीमारी के कारण उसे जमानत मिल गई। वहीं, अंजलि का आरोप था कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इस बात से नाराज होकर अंजलि मंगलवार छह अगस्त को मुख्यमंत्री आवास पर शिकायत करने पहुंची थी। चूंकि मंगलवार को मुख्यमंत्री मौजूद नहीं थे, इसलिए वहां से वापस लौटी और जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के पास आग लग ली। उसका इलाज केजीएमयू में चल रहा था।
Also Read
15 Jan 2025 06:53 PM
मिशन वात्सल्य के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 128 बच्चों को दत्तक ग्रहण के माध्यम से पुनर्वासित किया गया है। इन बच्चों को नए परिवार के साथ बेहतर जीवन का अवसर देकर समाज में दत्तक ग्रहण की संस्कृति को बढ़ावा दिया गया है। और पढ़ें