ऑथर Mazkoor Alam

IPL 2024 : लखनऊ में नहीं होंगे वीमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले, सिर्फ आईपीएल के होंगे मैच

लखनऊ में नहीं होंगे वीमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले, सिर्फ आईपीएल के होंगे मैच
Uttar Pradesh Times | WPL

Jan 13, 2024 16:40

पिछली बार भी वीमेंस प्रीमियर लीग के एक भी मुकाबले की मेजबानी लखनऊ को नहीं मिली थी। इस बार दर्शक उम्मीद कर रहे थे कि लखनऊ की महिला टीम को अपने होम ग्राउंड पर खेलने का मौका मिलेगा।

Jan 13, 2024 16:40

लखनऊ : वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 की तारीख की घोषणा हो गई है। यह 26 मार्च से एक मई तक खेला जाएगा। इस क्रिकेट लीग में लखनऊ की भी महिला टीम है। इसलिए प्रशंसक उम्मीद कर रहे थे कि लखनऊ को भी कुछ मैचों की मेजबानी का मौका मिलेगा। लेकिन अब यह तय हो गया है कि वीमेंस आईपीएल का एक भी मैच लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में कहीं नहीं खेला जाएगा। 

प्रशंसक चार मैच की कर रहे थे उम्मीद
पिछली बार भी महिला आईपीएल के एक भी मुकाबले की मेजबानी लखनऊ को नहीं मिली थी। इस बार दर्शक उम्मीद कर रहे थे कि लखनऊ की महिला आईपीएल टीम को अपने होम ग्राउंड पर खेलने का मौका मिलेगा। अगर ऐसा होता तो वीमेंस प्रीमियर लीग के चार मुकाबले लखनऊ में होंगे। मगर ऐसा नहीं हो सका। पिछली बार की तरह ही इंडियन प्रीमियर लीग के सात मुकाबले लखनऊ में खेले जाएंगे। उत्तर प्रदेश की महिला टीम वीमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स नाम से खेलती है। 

Also Read

डिफेंस कॉरिडोर भूमि घोटाला में दोषी पाए गए पूर्व डीएम अभिषेक प्रकाश, जानें क्या है पूरा मामला

6 Oct 2024 10:25 AM

लखनऊ Lucknow News : डिफेंस कॉरिडोर भूमि घोटाला में दोषी पाए गए पूर्व डीएम अभिषेक प्रकाश, जानें क्या है पूरा मामला

सरोजनीनगर के भटगांव में हुए डिफेंस कॉरिडोर भूमि घोटाले में लखनऊ के पूर्व जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश दोषी पाए गए हैं। इस मामले में उन पर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में अनियमितता के आरोप लगे थे। और पढ़ें