Lucknow News : आम निर्यात को बढ़ावा देने की पहल, उत्पादकों की समस्या के प्रभावी समाधान पर जोर

आम निर्यात को बढ़ावा देने की पहल, उत्पादकों की समस्या के प्रभावी समाधान पर जोर
UPT | कार्यशाला की तस्वीर

Jan 17, 2025 18:44

कार्यशाला में आम उत्पादकों और निर्यातकों ने आम निर्यात में आने वाली समस्याओं को सामने रखा। आम उत्पादक सहकारी समिति के प्रमुख उपेंद्र सिंह और प्रमुख निर्यातक नदीम ने निर्यात के दौरान आने वाली कठिनाइयों पर बात की।

Jan 17, 2025 18:44

Lucknow News : लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुक्रवार को औद्यानिक मिशन योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में आम उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देना था। मंडलायुक्त रौशन जैकब ने कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस आयोजन का प्रमुख लक्ष्य किसानों, उद्यमियों और विशेषज्ञों को आम निर्यात की आधुनिक तकनीकों और बाजार की संभावनाओं से अवगत कराना है।

विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव
कार्यशाला में औद्यानिक विशेषज्ञों और प्रमुख निर्यातकों ने अपने अनुभव और सुझाव साझा किए। उन्होंने बताया कि आम के निर्यात में गुणवत्ता मानकों को ध्यान में रखना आवश्यक है। इसके साथ ही निर्यात प्रक्रिया में आ रही चुनौतियों पर भी चर्चा की गई। कृषि और औद्यानिक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्य की औद्यानिक नीतियों और योजनाओं पर प्रकाश डाला।



आम निर्यात में प्रमुख समस्याएं
कार्यशाला में आम उत्पादकों और निर्यातकों ने आम निर्यात में आने वाली समस्याओं को सामने रखा। आम उत्पादक सहकारी समिति के प्रमुख उपेंद्र सिंह और प्रमुख निर्यातक नदीम ने निर्यात के दौरान आने वाली कठिनाइयों पर बात की। Apeeda के प्रतिनिधियों ने किसानों को हार्टनेट पर पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी, जिससे किसान सीधे निर्यातकों तक अपनी पहुंच बना सकें।

मंडलायुक्त ने दिए निर्देश
मंडलायुक्त रौशन जैकब ने आम निर्यात में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्याओं को हल करने के लिए समयबद्ध योजना बनाई जाए। इसके अलावा, किसानों को निर्यात प्रक्रिया से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध कराई जाए।

100 आम उत्पादकों की भागीदारी
कार्यशाला में लखनऊ मंडल के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारियों के साथ हरदोई, सीतापुर, और उन्नाव जिलों के 100 से अधिक आम उत्पादकों, व्यापारियों और निर्यातकों ने भाग लिया। इस आयोजन में आम के उत्पादन, उसकी गुणवत्ता और निर्यात की दिशा में महत्वपूर्ण चर्चा हुई।

उत्तर प्रदेश को आम निर्यात में बनाना है अग्रणी
कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आम के उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं। राज्य का दशहरी आम वैश्विक बाजार में अपनी पहचान बना चुका है। निर्यात प्रक्रिया को सरल और कुशल बनाने के लिए किसानों को आधुनिक तकनीकों और मार्केटिंग के बारे में शिक्षित करना आवश्यक है।
 

Also Read

सीएम योगी बोले- 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का होगा कारोबार

18 Jan 2025 12:00 AM

लखनऊ महाकुंभ में यंग IPS सीखेंगे क्राउड मैनेजमेंट : सीएम योगी बोले- 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का होगा कारोबार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 को लेकर राज्य सरकार की तैयारियों और विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। और पढ़ें