10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजभवन प्रांगण, लखनऊ में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास में सहभागिता की...
विश्व भर में छाई योग की लहर : सीएम योगी ने राजभवन में किया योगाभ्यास, कहा - यह विरासत का सम्मान
Jun 21, 2024 08:59
Jun 21, 2024 08:59
- योग एक संपूर्ण विद्या है जो हमें शारीरिक और मानसिक रूप से एकजुट करता हैः सीएम
- सीएम योगी की प्रदेशवासियों से अपील, स्वस्थ और दीर्घ जीवन के लिए योग को नियमित अभ्यास का हिस्सा बनाएं
योग मानवता के अनुकूल : योगीयोग सबके लिए है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 21, 2024
इसमें कोई भेद नहीं है... pic.twitter.com/GUsRncBX1P
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "योग मानवता के अनुकूल है। यह देश, समाज और काल परिस्थितियों की सीमाओं से परे, संपूर्ण मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है।" उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि योग के साथ जुड़ना और पूरी मानवता को इससे जोड़ना हमारे पूर्वजों और विरासत के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
विश्व भर में छाई योग की लहरयोग एक संपूर्ण विधा है, जो हमें शारीरिक और मानसिक रूप से एकजुट करता है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 21, 2024
10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज मा. राज्यपाल श्रीमती @anandibenpatel जी के साथ राजभवन प्रांगण, लखनऊ में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
प्रदेश वासियों से अपील है कि योग को… pic.twitter.com/CEOFQhtQFJ
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हम सभी के लिए भारत की इस समृद्ध परंपरा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने का एक माध्यम बन गया है।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आज दुनिया के लगभग 175 देश अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के साथ जुड़कर भारत की इस विरासत का सम्मान कर रहे हैं।
योग को बताया एक संपूर्ण विद्या
मुख्यमंत्री ने योग को एक संपूर्ण विद्या बताया जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को एकजुट करती है। उन्होंने भारत की ऋषि परंपरा की दूरदर्शिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने धर्म और योग को एक नवीन तरीके से जोड़ा। योगी आदित्यनाथ ने धर्म के दो पहलुओं पर प्रकाश डाला - एक इस लोक में विकास, खुशी और सुगम जीवन के लिए, और दूसरा मोक्ष प्राप्ति के लिए।
सीएम ने बताया योग का महत्तव
उन्होंने भारतीय दर्शन का उल्लेख करते हुए कहा, "शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम्" अर्थात सभी कार्य तभी पूर्ण हो सकते हैं जब शरीर स्वस्थ हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब काया स्वस्थ होती है, तो मन स्वयं ही स्वस्थ हो जाता है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि योग में हर आयु वर्ग के लिए अलग-अलग विधाएं हैं, चाहे वे बच्चे हों, युवा हों, अधेड़ हों या बुजुर्ग।
इस वर्ष की थीम पर बोले योगी
योग दिवस की इस वर्ष की थीम "योग सबके लिए" पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा, "इसका अर्थ है कि इसमें कोई भेदभाव नहीं है - न जाति का, न क्षेत्र का, न भाषा का, न काल का और न ही देश का।" उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे योग को अपनी नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा, "एक समय आप स्वयं महसूस करेंगे कि जो समय आपने योग के लिए समर्पित किया है, वह आपके स्वस्थ और दीर्घ जीवन के लिए, आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक रहा है।"
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 21, 2024नरेंद्र मोदी के योगाभ्यास का देखा सीधा प्रसारण
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीनगर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगाभ्यास कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण देखा और उनके संबोधन को सुना। यह देश भर में एकता और एकजुटता का प्रतीक था, जो योग के माध्यम से साकार हुआ। राजभवन प्रांगण में उपस्थित बड़ी संख्या में योग साधकों और प्रशिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ सामूहिक योगाभ्यास में भाग लिया। यह दृश्य योग के प्रति बढ़ते जनसमर्थन और जागरूकता का प्रमाण था।
सीएम संग राज्यपाल रहे मौजूदAs we mark the 10th International Day of Yoga, I urge everyone to make it a part of their daily lives. Yoga fosters strength, good health and wellness. Wonderful to join this year's programme in Srinagar. https://t.co/oYonWze6QU
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2024
इस अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव आयुष लीना जौहरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। समापन में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर योग के महत्व पर बल दिया और लोगों से इसे अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि योग न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, बल्कि यह समाज और विश्व शांति के लिए भी महत्वपूर्ण है। इस प्रकार, 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का यह आयोजन उत्तर प्रदेश में योग के प्रति बढ़ते समर्पण और जागरूकता का प्रतीक बना। यह कार्यक्रम न केवल स्वास्थ्य और कल्याण का संदेश देता है, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति गौरव का भी प्रतीक है।
Also Read
23 Nov 2024 07:00 AM
कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुई वोटिंग की मतगणना नौबस्ता स्थित नवीन गल्ला मंडी में होगी। 20 राउंड में मतगणना पूरी होगी। सुबह 8 बजे शुरू काउंटिंग शुरू हो जाएगी। एक राउंड में 14 बूथों के वोट गिने जाएंगे। और पढ़ें