Lucknow News : महाकुंभ-2025 में 7000 रोडवेज बसों के साथ 550 सिटी बसें भी संचालित करेगी योगी सरकार

महाकुंभ-2025 में 7000 रोडवेज बसों के साथ 550 सिटी बसें भी संचालित करेगी योगी सरकार
UPT | रोडवेज बस।

Sep 06, 2024 00:56

परिवहन निगम मुख्यालय में गुरुवार को आगामी महाकुंभ मेले से संबंधित संचालन व्यवस्था के संबंध में सभी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ अपर प्रबंध निदेशक द्वारा समीक्षा बैठक की गई।

Sep 06, 2024 00:56

Short Highlights
  • महाकुंभ के प्रथम चरण में 3050 तो द्वितीय चरण में सभी 7000 बसों का संचालन सुनिश्चित करेगा परिवहन निगम 
  • स्थानीय स्तर पर नगरीय परिवहन द्वारा 200, जबकि शेष 350 बसों का संचालन परिवहन निगम द्वारा किया जाएगा
Lucknow News : परिवहन निगम आगामी महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 7000 बसों का संचालन करेगा। प्रथम चरण में 3050 बसों का संचालन किया जाएगा, जबकि द्वितीय चरण में सभी 7000 बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसी तरह स्थानीय स्तर पर यात्रियों की सुविधा के लिए 550 सिटी बसों को भी संचालित किया जाएगा, जिसमें 200 बसों का संचालन नगरीय परिवहन द्वारा जबकि शेष 350 बसों का संचालन परिवहन निगम द्वारा किया जाएगा।

परिवहन निगम मुख्यालय में गुरुवार को आगामी महाकुंभ मेले से संबंधित संचालन व्यवस्था के संबंध में सभी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ अपर प्रबंध निदेशक द्वारा समीक्षा बैठक की गई। इसमें परिवहन निगम मुख्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। उल्लेखनीय है कि योगी सरकार प्रयागराज में जनवरी और फरवरी-2025 में होने जा रहे इस महा आयोजन को पूरी भव्यता के साथ आयोजित करने जा रही है। इसके लिए व्यापक पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। परिवहन की सुविधा उसी कड़ी का हिस्सा है। 

आठ चिन्हित स्थानों पर अस्थाई बस स्टेशन बनाए जाएंगे
आगामी कुंभ मेला-2025 को तीन चरणों में विभाजित किया गया है। प्रथम चरण 12 जनवरी से 23 जनवरी तक, द्वितीय चरण 24 जनवरी से 7 फरवरी एवं तृतीय चरण 8 फरवरी से 27 फरवरी के मध्य होगा। मुख्य नहान की तिथि 13 जनवरी, 14 जनवरी, 29 जनवरी, 3 फरवरी, 12 फरवरी एवं 26 फरवरी हैं, जबकि मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या 29 जनवरी 2025 को है। इस दौरान सबसे अधिक स्नानार्थियों की भीड़ आने की संभावना है।

जनहित को देखते हुए निगम अस्थाई बस स्टेशनों से सुव्यवस्थित संचालन के लिए प्रत्येक केंद्र पर क्षेत्र प्रबंधक की तैनाती करेगा। साथ ही, क्षति प्रबंधक, सहायक क्षति प्रबंधक एवं सेवा प्रबंधक भी तैनात किए जाएंगे। कुल आठ चिन्हित स्थानों पर अस्थाई बस स्टेशन बनाए जाएंगे। सात स्थानों पर चेक पोस्ट बनाई जाएगी, जिसमें लखनऊ मार्ग, अयोध्या मार्ग, कानपुर मार्ग, गोरखपुर मार्ग, वाराणसी मार्ग, मिर्ज़ापुर मार्ग एवं बांदा मार्ग शामिल होंगे। मेला अवधि में मुख्यालय पर एक सेंट्रल कंट्रोल रूम की स्थापना भी की जाएगी जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा।

Also Read

जेवर, तिर्वा और मेरठ शामली पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड ने मांगे लाइसेंस, उपभोक्ता परिषद ने निजीकरण का हवाला देकर फंसाया पेंच

15 Jan 2025 04:52 PM

लखनऊ UPPCL : जेवर, तिर्वा और मेरठ शामली पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड ने मांगे लाइसेंस, उपभोक्ता परिषद ने निजीकरण का हवाला देकर फंसाया पेंच

उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने सवाल उठाया कि यह जो भी लाइन व ट्रांसमिशन सबस्टेशन तैयार किया जा रहे हैं, उसमें कहीं ना कहीं जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट व डाटा सेंटर सहित अनेक उद्योग घरानों का फायदा होने वाला है। ऐसे में उसकी भरपाई प्रदेश के उपभोक्ता क्यों करेंगे? और पढ़ें