यूपी में संविदा सफाई कर्मियों को लेकर अहम फैसला : योगी सरकार ने बढ़ाया मानदेय, अब हर महीने मिलेगा इतना वेतन

योगी सरकार ने बढ़ाया मानदेय, अब हर महीने मिलेगा इतना वेतन
UPT | CM Yogi Adityanath

Nov 27, 2024 17:20

प्रदेश के 762 नगरीय निकायों में काम कर रहे सफाई कर्मियों को अब हर महीने 26 दिनों की मजदूरी और 4 दिनों की छुट्टी दी जाएगी। अगर किसी भी नगर निकाय में इन निर्देशों का पालन नहीं किया गया या सफाई कर्मियों को वेतन देने में गड़बड़ी पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Nov 27, 2024 17:20

Lucknow News : प्रदेश सरकार ने राज्य में संविदा सफाई कर्मियों के लिए बड़ा कदम उठाते हुए उनके मानदेय में वृद्धि का फैसला किया है। अब नगरीय निकायों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों को रोजाना 412 रुपये और महीने में 10,712 रुपये का वेतन मिलेगा। विशेष सचिव नगर विकास अमित कुमार सिंह ने इस संबंध में सभी नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई
प्रदेश के 762 नगरीय निकायों में काम कर रहे सफाई कर्मियों को अब हर महीने 26 दिनों की मजदूरी और 4 दिनों की छुट्टी दी जाएगी। आदेश में साफ किया गया है कि अगर किसी भी नगर निकाय में इन निर्देशों का पालन नहीं किया गया या सफाई कर्मियों को वेतन देने में गड़बड़ी पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। राज्य सरकार ने सभी नगर निकायों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि हर कर्मी को उसका हक समय पर मिले।



लखनऊ में 9000 कर्मियों को मिलेगा सीधा लाभ
लखनऊ नगर निगम में 12000 संविदा कर्मचारी काम करते हैं, जिनमें से 9000 सफाई कर्मी हैं। पहले उन्हें रोजाना 388 रुपये की दर से वेतन दिया जाता था। लेकिन, ठेकेदारों की अनियमितताओं के चलते उन्हें 7000  से 8000 रुपये ही मिल पाता था। अब बढ़े हुए वेतन के साथ, हर सफाई कर्मी को 10,712 रुपये का पूरा वेतन मिलेगा।

ठेकेदारी प्रथा के भ्रष्टाचार पर लगाम
सरकार के इस कदम से ठेकेदारी प्रथा के तहत हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगने की उम्मीद है। पहले ठेकेदार सफाई कर्मियों के वेतन का बड़ा हिस्सा खुद रख लेते थे, जिससे कर्मियों को उनके श्रम का पूरा लाभ नहीं मिल पाता था। इस नए आदेश से सफाई कर्मियों को सीधा लाभ मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। संविदा सफाई कर्मी लंबे समय से अपने उचित वेतन की मांग कर रहे थे, ऐसे में सरकार के इस फैसले से उन्हें राहत मिली है। 

Also Read

केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच, साथियों और प्रशंसकों का जताया आभार, बोले-आप सभी का शुक्रिया

27 Nov 2024 07:12 PM

लखनऊ IPL-2025 Auction : केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच, साथियों और प्रशंसकों का जताया आभार, बोले-आप सभी का शुक्रिया

केएल राहुल ने कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ इस यात्रा को अविस्मरणीय बनाने वाले कोच, टीम के साथियों और प्रशंसकों का आभारी हूं। विश्वास, यादों, ऊर्जा और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद। नई शुरुआत के लिए तैयार हूं।  और पढ़ें