युवाओं के लिए शुक्रवार को सीतापुर रोड स्थित मान लॉन में युवा उद्यमी सुविधा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा ने किया। शिविर में 250 से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया।
Lucknow News : युवा उद्यमी सुविधा शिविर का आयोजन, 250 से अधिक युवाओं ने कराया पंजीकरण
Jan 10, 2025 19:51
Jan 10, 2025 19:51
बिना गारंटी और ब्याज के मिलेगा ऋण
शिविर के दौरान विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि सरकार युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस योजना के तहत युवाओं को पांच लाख रुपये तक का ऋण बिना गारंटी और बिना ब्याज के उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा, उत्तर विधानसभा क्षेत्र के एक हजार युवाओं को इस योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्य है। इससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।
बैंक अधिकारियों को दिए निर्देश
शिविर में उपस्थित बैंक और विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि योजना का लाभ लेने के इच्छुक युवाओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास केंद्र के उप आयुक्त मनोज कुमार चौरसिया ने बताया कि इस योजना के तहत ऋण बिना गारंटी दिया जा रहा है, क्योंकि इसकी जिम्मेदारी सरकार ने ली है।
विशेषज्ञों और पार्षदों की मौजूदगी
शिविर में शिविर समन्वयक सुनील सिंह, भाजपा उत्तर मंडल के अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, शैलेन्द्र मौर्य, रमन निगम, और क्षेत्रीय पार्षदों समेत कई अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शालिनी सिंह ने किया।
Also Read
10 Jan 2025 10:38 PM
इंदिरानगर इलाके में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक किराए के मकान में एक युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। और पढ़ें