चिनहट थाने में युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया। वह अपने साथ पेट्रोल भरी बोतल लेकर आया और अपने ऊपर डाल लिया। इससे पहले वह खुद को आग के हवाले करता मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया।
Lucknow News : चिनहट थाने में युवक ने पेट्रोल डालकर की आत्मदाह की कोशिश, सामने आई ये वजह
Jul 01, 2024 02:40
Jul 01, 2024 02:40
- पुलिस से मदद नहीं मिलने पर उठाया कदम
- जमीन पर कब्जे का मामला
दबंगों ने पीड़ित की जमीन पर किया कब्जा
जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम सौरभ है। पीड़ित ने बताया कि उसने चिनहट के गोयला गांव में 1000 वर्ग फुट जमीन खरीदी है। उस पर दबंग राजेंद्र प्रसाद और जगदीश यादव ने कब्जा कर लिया है। इस मामले में लेखपाल से भी शिकायत की लेकिन कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद पुलिस से शिकायत की और लगातार दो महीने से थाने का चक्कर लगाने के बाद भी उसकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। पुलिस से मदद न मिलने पर आहत होकर उसने थाने में ही पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की है। वहीं, एसीपी का कहना है कि पुलिस मामले की कर रही है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
Also Read
9 Jan 2025 10:22 PM
राजधनी लखनऊ में रायबरेली रोड स्थित एल्डिको उद्यान टू के आराधना कॉलोनी में सैन्यकर्मी के बंद घर में बृहस्पतिवार को भीषण आग लग गई। और पढ़ें