राष्ट्रीय लोक अदालत : आपसी सुलह से 240 वैवाहिक वादों का निस्तारण, 13 करोड़ रुपये से अधिक अर्थदंड व समझौता धनराशि

आपसी सुलह से 240 वैवाहिक वादों का निस्तारण, 13 करोड़ रुपये से अधिक अर्थदंड व समझौता धनराशि
UPT | मेरठ में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत।

Jul 13, 2024 21:24

मेरठ में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में आज कुल 1,14,216 वादों का निस्तारण किया गया। जिसमें 13 करोड़ रुपए से अधिक अर्थदंड व समझौता धनराशि प्रदान की गई।

Jul 13, 2024 21:24

Short Highlights
  • 28 वादों में पति-पत्नी के बीच हुआ समझौता दोनों साथ गए
  • 21,14,216 वादों का हुआ राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण  
  • 175 मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों में पांच करोड़ रुपए से अधिक प्रतिकर वसूला 
Meerut News : आज मेरठ में दीवानी न्यायालय, मेरठ बाह्य न्यायालय एवं तहसील सरधना व मवाना में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वावधान में जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय, मेरठ के अलावा तहसील सरधना व मवाना में आयोजन किया गया। 

सबसे अधिक वादों का निस्तारण वैवाहिक वादों और मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों का
मेरठ में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में आज कुल 1,14,216 वादों का निस्तारण किया गया। जिसमें 13 करोड़ रुपए से अधिक अर्थदंड व समझौता धनराशि प्रदान की गई। सबसे अधिक वादों का निस्तारण वैवाहिक वादों और मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों का किया गया। जिला न्यायाधीश रजत सिंह ने तीन दीवानी वादों का निस्तारण किया। जिसके एवज में 12,96,000 रूपए समझौते के रूप प्रदान की गयी। इसके अलावा संजय कुमार यादव-तृतीय, पीठासीन अधिकारी भूमि अर्जन, पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन प्राधिकरण, मेरठ ने पांच वादों का निस्तारण किया। 

61 मोटर दुर्घटना वादों में 4 करोड़ रुपए से अधिक प्रतिकर  
श्री सुनील कुमार पंचम्, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना प्रतिकर दावा अधिकरण (दक्षिण क्षेत्र) मेरठ द्वारा 61 वादों का निस्तारण किया गया। जिसमें 4,01,05,500 रूपए प्रतिकर के रूप में प्रदान किये गये। 
शैलेन्द्र पाण्डेय, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना प्रतिकर दावा अधिकरण (उत्तर क्षेत्र) मेरठ द्वारा 175 मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों का निस्तारण किया गया तथा अंकन 5,44,24,800 रूपए प्रतिकर के रूप में प्रदान किये गए। 

53 वाणिज्यिक वादों का निस्तारण 
सत्या नन्द उपाध्याय, पीठासीन अधिकारी, वाणिज्यिक न्यायालय संख्या-01 मेरठ द्वारा 53 वादों का निस्तारण किया गया। वेद प्रकाश वर्मा, पीठासीन अधिकारी, वाणिज्यिक न्यायालय संख्या-02 मेरठ द्वारा 07 वादों का निस्तारण किया गया तथा 73,33,957 रूपए समझौते के रूप में प्रदान की गयी। 

वैवाहिक वाद में समझौते के बाद 28 जोड़े साथ गए 
तीन न्यायाधीशों की लोक अदालत में 240 वैवाहिक वादों का आज निस्तारण किया गया। जिसमें 28 जोड़े साथ भेजे गए। पद्माकर मणि त्रिपाठी, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय मेरठ द्वारा 110 वैवाहिक वादों का निस्तारण किया गया तथा 17 वादों में पति-पत्नि को साथ-साथ भेजा गया। वीणा नारायण, अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय संख्या-01 मेरठ द्वारा 65 वैवाहिक वादो का निस्तारण किया गया तथा 04 वादो में पति-पत्नि को साथ-साथ भेजा गया। पुष्पा सिंह, अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय संख्या-02 मेरठ द्वारा 64 वैवाहिक वादों का निस्तारण किया गया तथा सात वाद में पति-पत्नी को साथ-साथ भेजा गया। 

अन्य न्यायालय में भी लोक अदालतों में वादों का निस्तारण किया
इसके अलावा अन्य न्यायालय में भी लोक अदालतों में वादों का निस्तारण किया गया।  इस प्रकार आज आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1,14,216 वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया गया। जिसमें 13,88,76,347 रूपए अर्थदण्ड व समझौता धनराशि के रूप में प्रदान किए गए। 

Also Read

सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

19 Sep 2024 08:42 PM

मेरठ Meerut News : सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

रूहासा गाँव के नवाब के गाँव में उसका आना जाना है। जिसको सभी लोग अच्छी तरह से जानते है। उसने गाँव के रामस्वरूप की गाय खोलने के लिए मुझसे कहा था और मुझे कुछ पैसों को लालच दिया... और पढ़ें