मेरठ में मनाया 30वां उर्से पाक: मदरसा के छात्रों ने साहिबे उर्स की शान में नज़राना-ए-अकीदत पेश की

मदरसा के छात्रों ने साहिबे उर्स की शान में नज़राना-ए-अकीदत पेश की
UPT | 30वां उर्से पाक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

Jun 29, 2024 22:37

उर्से पाक का आरम्भ हज़रत हफिज़ व क़ारी मुफ्ती मौ0 वासिफ रज़ा मरकज़ी साहब ने कलाम-ए-रब्बानी से किया। इस दौरान उनकी सरपरस्ती व अध्यक्षता खानकाहे सरकारे सरावा शरीफ के सज्जादा नशीन हज़रत मौलाना हमीदुल्ला खान साहब किबला कादरी ने फरमाई

Jun 29, 2024 22:37

Short Highlights
  • मदरसा इस्लामी अरबी अन्दर कोट गुज़री बाजार में कार्यक्रम
  • उर्से पाक में देश के मशहूर शायरों ने पेश किए कलाम
  • साहिबे उर्स की बारगाह में सभी लोगों ने गुलहाए-अकीदत पेश की 
Meerut News : आज शनिवार मदरसा इस्लामी अरबी अन्दर कोट गुज़री बाज़ार मेरठ शहर में हज़रत अल्लामा अलहाज शाह मुफ्तीक़ारी मौ. याकूब क़ादरी (अल.) का 30वाॅ उर्से पाक (उर्से कादरी) मनाया गया है। जिसमे देश के मशहूर उलेमा-ए-कराम, शायरे-ए-इस्लाम ने शिरकत की। सभी ने साहिबे उर्स की बारगाह में गुलहाए-अकीदत पेश की। उर्से पाक का आरम्भ हज़रत हफिज़ व क़ारी मुफ्ती मौ0 वासिफ रज़ा मरकज़ी साहब ने कलाम-ए-रब्बानी से किया। इस दौरान उनकी सरपरस्ती व अध्यक्षता खानकाहे सरकारे सरावा शरीफ के सज्जादा नशीन हज़रत मौलाना हमीदुल्ला खान साहब किबला कादरी ने फरमाई।

मदरसा हाज़ा के छात्रों ने साहिबे उर्स की शान में नज़राना-ए-अकीदत पेश की
क़यादत साहिबे सज्जादा हज़रत अल्लामा मौ0 शम्स कादरी साहब प्रिंसिपल मदरसा हाज़ा ने फरमाई। उर्स में मौजूद शायरे इस्लाम व मदरसा हाज़ा के छात्रों ने साहिबे उर्स की शान में नज़राना-ए-अकीदत पेश की।बिल्खुसूस उस्ताद शौरा हज़रत मौलाना नूर मौ0 (जिगर मेरठी) ने अपनी आवाज से समां बाॅधा।

कादरी साहब मिसबाही ने हालात हाजरा और इस्लाहे मुआशरा पेश किया
उर्से पाक के मौके पर मौजूद शायरों ने फरमाया कि साहिब-ए-उर्स हज़रत अल्लामा अल्हाज़ शाह मुफ्ती कारी मौ0 याकूब साहब कादरी (रह0) सवादे आज़म नज़रिया के हामिल रहें। दीनी व दुनियावी तमाम मसाईल में जमहूर के नज़रिया को इख्तियार फरमाते रहे। उन्ही के नक्श व कदम को अपनी हयात के लिये मशाल राह बनाये। जिससे समाज में सर उठा कर जी सके। आखिर में मुफ्ती-ए-आज़म मेरठ हज़रत अल्लामा मुफ्ती मौ0 इश्तियाकुल कादरी साहब मिसबाही ने हालात हाजरा और इस्लाहे मुआशरा पेश किया। 

मज़ारे पाक पर चादर पोशी और गुलपोशी की गई
मदरसा इस्लामी अरबी व अहले मेरठ व उर्स और मदरसा हाजा के की तरक्की के लिये दुआ की गई। उर्से पाक के मौके पर शुरका हज़रत मौलाना मुफ्ती फैज़ान रज़ा साहब मेवात, हज़रत मौलाना मौ0 नसीम अहमद साहब मेवात, हज़रत मौलाना सफवान साहब मेवात, हज़रत मौलाना अब्दुल हफ़ीज़ साहब मेवात, हज़रत मौलाना मुक़िम साहब मेवात और हज़रत मौलाना आबाद साहब गौसपूर सहित तमाम हज़रत मौलाना मौजूद रहे। अंत में लंगर किया गया, और शाम को चार बजे मज़ारे पाक पर चादर पोशी और गुलपोशी की गई। 

Also Read

शरीर पर मिले कई चोट के निशान, गंगनहर के पास कार और मोबाइल बरामद

1 Jul 2024 11:39 PM

मेरठ हापुड़ में मिला लापता रिटायर्ड जज का शव : शरीर पर मिले कई चोट के निशान, गंगनहर के पास कार और मोबाइल बरामद

चार दिन से लापता रिटायर्ड जज रवि मल्होत्रा का शव हापुड़ में मिला है। वह पिछले चार दिन से घर से गायब थे।  उनके घर से करीब 35 किलोमीटर दूर हापुड़ की देहरा झील में शव मिला है। और पढ़ें