CCSU University : विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह से पहले कैंपस में ABVP कार्यकर्ताओं का बवाल, वीसी आफिस में की तोड़फोड़

विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह से पहले कैंपस में ABVP कार्यकर्ताओं का बवाल, वीसी आफिस में की तोड़फोड़
UPT | सीसीएसयू में वीसी आफिस में छात्रों को घुसने से रोकते पुलिसकर्मी।

Sep 04, 2024 00:17

एबीवीसी के सदस्यों ने वीसी ऑफिस में पहुंचकर तोड़फोड़ कर दी। स्थिति को संभालने के लिए आरआरएफ ने लाठी फटकारी। जिससे तीन तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

Sep 04, 2024 00:17

Short Highlights
  • शिक्षक की टिप्पणी पर भड़के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य
  • आज सीसीएसयू विवि में दीक्षांत समारोह का होगा आयोजन
  • कैंपस में छात्रों के आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
Meerut News : मेरठ चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस में अनियमितता, भ्रष्टाचार के मुद्दों पर सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। सीसीएसयू के सर छोटूराम इंजीनियरिंग कालेज के एक शिक्षक की टिप्पणी पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य भड़क उठे।

एबीवीसी के सदस्यों ने वीसी ऑफिस में पहुंचकर तोड़फोड़ कर दी
एबीवीसी के सदस्यों ने वीसी ऑफिस में पहुंचकर तोड़फोड़ कर दी। स्थिति को संभालने के लिए आरआरएफ ने लाठी फटकारी। जिससे तीन तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। एक छात्र की नाक से खून बहने लगा। इसके बाद छात्रों और विवि प्रशासन के बीच हुई बातचीत में छात्रों की अधिकांश मांगे विवि ने मान लीं।

दीक्षांत समारोह से एक दिन पहले कैंपस में बवाल
36वें दीक्षांत समारोह से एक दिन पहले एबीवीपी ने कैंपस में हल्ला बोला। क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा के नेतृत्व में सोमवार सुबह दस बजे मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद सहित 14 जिलों के कार्यकर्ता सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे। उसके बाद छात्र पैदल मार्च करते हुए कुलपति कार्यालय पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया।

एबीवीपी छात्रों ने कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी
इस दौरान एबीवीपी छात्रों ने कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामा बढ़ता देख पुलिस बल भी तैनात किया गया। चार घंटे बाद भी जब कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला छात्रों ने नहीं मिली तो उन्होंने वीसी ऑफिस में घुसने का प्रयास किया। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें किसी तरह रोका। इस दौरान खूब धक्का-मुक्की हुई। हंगामा बढ़ता देख वीसी छात्रों से मिलने पहुंचीं। इस मौके पर प्रांत मंत्री क्षमा शर्मा, महानगर अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र अहलावत, तरुण सिंह, अनुज ठाकुर मौजूद रहे। 

Also Read

बाप-बेटे ने ब्याज के पैसों को लेकर किया परेशान, युवक ने की आत्महत्या

23 Nov 2024 05:24 PM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा के जेजे कॉलोनी में सनसनीखेज घटना : बाप-बेटे ने ब्याज के पैसों को लेकर किया परेशान, युवक ने की आत्महत्या

नोएडा में सेक्टर-9 स्थित जेजे कॉलोनी में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि बाप-बेटे के परेशान करने पर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक के शव को पंखे से लटकता देख परिजनों की चीख निकल गई। और पढ़ें