Meerut News : मेरठ-खुर्जा पैसेंजर तीन दिन तक रहेगी रद्द, 28 मई को रात 12 बजे चलेगी संगम एक्सप्रेस

मेरठ-खुर्जा पैसेंजर तीन दिन तक रहेगी रद्द, 28 मई को रात 12 बजे चलेगी संगम एक्सप्रेस
UPT | ट्रेन संख्या 14164 मेरठ सिटी जंक्शन-सूबेदारगंज संगम एक्सप्रेस।

May 26, 2024 03:13

ट्रेन संख्या 04280 मेरठ सिटी जंक्शन-खुर्जा जंक्शन 27, 28 मई को नहींं चलेगी। ट्रेन संख्या 04281 खुर्जा जंक्शन-मेरठ सिटी जंक्शन और ट्रेन संख्या 04282 मेरठ सिटी जंक्शन-खुर्जा जंक्शन...

May 26, 2024 03:13

Short Highlights
  •  मेरठ-खुर्जा पैसेंजर 28 मई तक रहेगी रद्द
  • मेरठ सिटी जंक्शन से खुर्जा जंक्शन के बीच चलती है ट्रेन
  • मेरठ से प्रयागराज तक चलने वाली संगम एक्सप्रेस छह घंटे लेट
Meerut News : गर्मी का असर ट्रेनों की लेट-लतीफी पर भी पड़ रहा है। जिस कारण यात्रियों को भीषण गर्मी में रेलवे स्टेशन पर समय काटना पड़ रहा है। रेलवे ट्रैक पर मरम्मत कार्य के चलते ट्रेन को रद्द भी किया जा रहा है। अब मेरठ सिटी जंक्शन से खुर्जा तक चलने वाली मेरठ-खुर्जा पैसेंजर को तीन दिन के लिए रद्द किया गया है। बुलंदशहर-खुर्जा सिटी रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक के कारण मेरठ सिटी जंक्शन और खुर्जा जंक्शन के बीच चलने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी। इस कारण से मेरठ-खुर्जा पैसेंजर ट्रेन तीन दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार को नहीं चलेगी। इससे रेल यात्रियों को परेशानी बढ़ेगी। 

मेरठ सिटी जंक्शन 28 और 29 मई को नहीं चलेगी
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 04280 मेरठ सिटी जंक्शन-खुर्जा जंक्शन 27, 28 मई को नहींं चलेगी। ट्रेन संख्या 04281 खुर्जा जंक्शन-मेरठ सिटी जंक्शन और ट्रेन संख्या 04282 मेरठ सिटी जंक्शन-खुर्जा जंक्शन 27 और 28 मई को रद्द की गई है। ट्रेन संख्या 04279 खुर्जा जंक्शन-मेरठ सिटी जंक्शन 28 और 29 मई को नहीं चलेगी।

28 मई को संगम एक्सप्रेस पांच घंटे देरी से चलेगी
ब्लॉक के कारण ट्रेन संख्या 14164 मेरठ सिटी जंक्शन-सूबेदारगंज के बीच चलने वाली संगम एक्सप्रेस 28 मई को मेरठ सिटी जंक्शन से पांच घंटे देरी से चलेगी। संगम एक्सप्रेस 28 मई को शाम सात बजे के बजाए रात 12 बजे सूबेदारगंज (प्रयागराज) के लिए रवाना होगी। 

Also Read

17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

23 Nov 2024 12:34 AM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन का विस्तार : 17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें