Weather Update UP : यूपी के इन जिलों में चार दिन भारी बारिश का अलर्ट, जाने अपने शहर का हाल

यूपी के इन जिलों में चार दिन भारी बारिश का अलर्ट, जाने अपने शहर का हाल
UPT | Today weather update

Jul 01, 2024 09:25

जून माह में पूरे प्रदेश में 45.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जुलाई में बारिश का दौर जारी रहेगा। कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज व येलो अलर्ट घोषित किया है। 

Jul 01, 2024 09:25

Short Highlights
  • पूरे उत्तर प्रदेश में पहुंचा मानसून   
  • अगले चार दिन भारी बारिश की संभावना
  • अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आई कमी
Meerut News : मौसम विभाग ने यूपी के जिलों में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मानसून अब पूरे प्रदेश में पहुंच चुका है। मेरठ और पश्चिम यूपी के जिलों में आज रात से काले बादलों का डेरा है। जो किसी भी समय बरस सकते हैं। एनसीआर में बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम में बदलाव का असर तापमान पर पड़ा है। जिसके चलते कई जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंच गया है।

मेरठ में अधिकतम तापमान
मेरठ में अधिकतम तापमान आज सोमवार को सुबह 8 बजे 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जिले की वायु गुणवत्ता इस समय अच्छी है। मेरठ का एक्यूआई आज सुबह 68 दर्ज किया गया। जो कि बहुत अच्छी स्थिति में कहा जा सकता है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष ने बताया कि जून के अंतिम दिन पूरे प्रदेश में 68.9 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई है। वहीं जून माह में पूरे प्रदेश में 45.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जुलाई में बारिश का दौर जारी रहेगा। कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज व येलो अलर्ट घोषित किया है। 

अभी तक अच्छी बारिश रिकार्ड की गई
जिन जिलों में अभी तक अच्छी बारिश रिकार्ड की गई है उनमें कानपुर, लखनऊ, हरदोई, बलिया, लखीमपुर खीरी, झांसी, प्रयागराज, हमीरपुर, उरई और अलीगढ़ हैं। इन जिलों में बारिश के असर से दिन का तापमान 30 डिग्री तक पहुंच गया है। 

इन जिलों में बारिश का आरेंज अलर्ट 
इन जिलों में बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है उनमें गोरखपुर,देवरिया, कुशीनगर,  संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, श्रावस्ती, बलरामपुर, लखीमपुरखीरी, बहराइच, फिरोजाबाद, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, बिजनौर, मैनपुरी, इटावा, रामपुर और पीलीभीत हैं। 

इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट
मऊ, आजमगढ़, गोंडा, बस्ती, फर्रुखाबाद, औरैया, सीतापुर, बाराबंकी, कन्नौज, सुल्तानपुर, अमेठी, अंबेडकरनगर, अयोध्या, एटा, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, अमरोहा, गाजियाबाद, आगरा, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, कासगंज और शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

Also Read

बेटी बोली -मैंने मां का हाथ पकड़ा था, लेकिन भगदड़ में वह छूट गया, जीवनभर रहेगा दुख

3 Jul 2024 10:54 AM

गौतमबुद्ध नगर हाथरस की भगदड़ में ग्रेटर नोएडा की प्रेमवती की मौत : बेटी बोली -मैंने मां का हाथ पकड़ा था, लेकिन भगदड़ में वह छूट गया, जीवनभर रहेगा दुख

हाथरस में हुई दुखद घटना ने ग्रेटर नोएडा के एक परिवार को झकझोर कर रख दिया। बाबा साकार हरि के सत्संग में उमड़ी भीड़ में हुई भगदड़ में 70 वर्षीय प्रेमवती की जान चली गई। उनकी बेटी कमलेश, जो उनके साथ सत्संग में गई थी, इस त्रासदी की प्रत्यक्षदर्शी बनी। कमलेश ने बताया कि कैसे उसने अप... और पढ़ें