इन दिनों पंचकूला में 63वीं नेशनल सीनियर इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप चल रही है। जिसमें सभी राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
National Athletics Championship 2024 : भाला फेंक में अन्नू रानी ने जीता Gold, तय की 57.70 मीटर दूरी
Jun 29, 2024 09:23
Jun 29, 2024 09:23
- पंचकूला में चल रही 63 वीं नेशनल सीनियर इंटर स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता
- मेरठ के बहादुर गांव की रहने वाली हैं एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता अन्नू रानी
- वर्तमान में अन्नू रानी की विश्व रैंकिंग 18 के आसपास है और ओलंपिक में 32वीं रैंक
63वीं नेशनल सीनियर इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप
मेरठ के गांव बहादुर पुर निवासी अन्नू रानी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। मेरठ के बहादरपुर निवासी एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता अन्नू जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में 57.70 मीटर दूरी तय कर गोल्ड पर निशाना लगाया। अन्नू रानी ने अपने तीसरे प्रयास में यह दूरी तय की। कमर दर्द के कारण अन्नू आगे के तीन प्रयासों में भाग नहीं ले सकीं।
600 ग्राम भार वर्ग में महिला वर्ग भाला फेंक इवेंट रात 7:50 पर शुरू हुआ। अन्नू ने पहले प्रयास में 55.84 मीटर दूरी तय की। दूसरे प्रयास में फाउल रहा और जबकि तीसरा प्रयास में अन्नू ने 57.70 मीटर दूरी तय कर गोल्ड मेडल जीता।
अन्नू रानी की विश्व रैंकिंग
अन्नू की विश्व रैंकिंग की बात करें तो वह वर्तमान रैंकिंग के आधार पर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। वर्तमान में अन्नू रानी की विश्व रैंकिंग 18 है। जबकि ओलंपिक में 32वीं रैंक तक के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे। अन्नू का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो 63.82 मीटर है जो उन्होंने 2022 में इंडियन ओपन जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में हासिल किया। जो कि भारत में महिलाओं के जेवलिन थ्रो में राष्ट्रीय रिकॉर्ड है। पेरिस 2024 ओलंपिक क्वालिफिकेशन मार्क की बात करें तो वह 64 मीटर निर्धारित है।
मां मुन्नी देवी, भाई उपेंद्र ने बधाई दी
अन्नू रानी ने 62.92 मीटर भाला फेंककर 2023 एशियाई खेलों में महिलाओं की भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था। अन्नू रानी की इस उपलब्धि पर उनके उनकी मां मुन्नी देवी, भाई उपेंद्र ने बधाई दी है। जिला एथलेटिक्स संघ के सभी सदस्यों ने भी अन्नू रानी को बधाई दी।
Also Read
23 Nov 2024 11:40 AM
संगठन लोगों में धार्मिक चेतना जगाने में सफल रहा है। उसी के चलते दिल्ली.एनसीआर में ऐसे सैकडों मठ.मंदिरों की रक्षा हो सकी, जिन्हें अवैध बताकर ध्वस्त कराने का षडयंत्र किया जा रहा था। और पढ़ें