मोदी रबर ने 2010 में इस जमीन को जर्मनी की कंपनी कॉन्टिनेंटल को बेच दी थी। 2020 में सरधना के तत्कालीन एसडीएम अमित कुमार भारतीय ने इस जमीन का दाखिल खारिज कॉन्टिनेंटल के नाम कर दिया था।
Meerut News : 1100 करोड़ की जमीन जर्मन कंपनी को बेचने के मामले में फंसे अपर नगर आयुक्त पर FIR और गिरफ्तारी की मांग
Nov 11, 2024 23:15
Nov 11, 2024 23:15
- मेरठ में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की मांग
- अमिताभ ठाकुर बोले- 1100 करोड घोटाले में विभागीय कार्रवाई अपर्याप्त
- अमित कुमार भारतीय के पूरे तैनाती के कार्यकाल की जांच को लिखा पत्र
अमित कुमार भारतीय के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज हो
अमित कुमार भारतीय के खिलाफ आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि 1100 करोड रुपए की सरकारी भूमि एक जर्मन की कंपनी को अवैध ढंग से खारिज दाखिल किए जाने के आरोपों में घिरे तत्कालीन एसडीएम सरधना अमित कुमार भारतीय के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज हो और उनको गिरफ्तार किया जाए।
एसडीएम के खिलाफ मात्र विभागीय कार्यवाही प्रारंभ
इस संबंध में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी के मुख्य सचिव तथा डीजीपी को भेजे अपने पत्र में कहा है कि इस मामले में कई वर्षों की उच्चस्तरीय गहन जांच के बाद के आरोप प्रथम दृष्टया स्थापित होने के बाद शासन द्वारा तत्कालीन एसडीएम के खिलाफ मात्र विभागीय कार्यवाही प्रारंभ किया जाना घोर आपत्तिजनक है। और वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका को संदिग्ध बनाता है।
तत्काल एफआईआर दर्ज किया जाना आवश्यक
उन्होंने कहा कि इतने गंभीर मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज किया जाना आवश्यक है। अतः उन्होंने मुख्य सचिव तथा डीजीपी से तत्काल एफआईआर दर्ज कराते हुए अमित भारतीय सहित समस्त दोषी कर्मियों को गिरफ्तार कराए जाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने अमित भारतीय को तत्काल निलंबित किए जाने की मांग भी की है।
ये हैं मामला
मोदीपुरम स्थित मोदी रबर लिमिटेड को 1972 में 30 साल के लिए मोदीपुरम में 117 एकड़ सरकारी जमीन गवर्नमेंट ग्रांट एक्ट के अंतर्गत लीज पर दी गई थी। मोदी रबर ने 2010 में इस जमीन को जर्मनी की कंपनी कॉन्टिनेंटल को बेच दी थी। 2020 में सरधना के तत्कालीन एसडीएम अमित कुमार भारतीय ने इस जमीन का दाखिल खारिज कॉन्टिनेंटल के नाम कर दिया था। मेरठ के एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने तत्कालीन कमिश्नर सुरेंद्र सिंह से शिकायत करते हुए मोदी रबर पर अरबों की जमीन का घोटाला करने का आरोप लगाया था।
Also Read
13 Nov 2024 09:43 PM
मेरठ के परतापुर बाईपास स्थित स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में कम्प्यूटर साइंस की छात्रा ने हॉस्टल में अपने कमरे में फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा का शव फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पढ़ें