संचार साथी पोर्टल और एंड्राॅयड और आईओएस पर उपलब्ध नया एप काफी मददगार साबित होंगे। ये धोखाधड़ी और स्पैम की रिपोर्टिंग करेंगे।
बदलता उत्तर प्रदेश : जिले के गांव में बिछेगी ऑप्टिकल फाइबर केबिल, स्वास्थ्य केंद्र और पंचायत होंगी ब्रांडबैंड से लैस
Jan 20, 2025 10:01
Jan 20, 2025 10:01
- इंट्रा सर्कल रोमिंग, संचार साथी मोबाइल एप की शुरूआत
- गांवों और पंचायतों को समृद्ध बनाने की नई पहल
- पंचायतों को डिजीटल बनाने की दिशा में तेज कदम
652 गांवों में ऑप्टिकल फाइबर का विस्तार
सूत्रों की माने तो 2030 मेरठ के सभी 12 ब्लाकों के 479 ग्राम पंचायतों के 652 गांवों में ऑप्टिकल फाइबर का विस्तार कर दिया जाएगा। इसी के साथ मेरठ के सरकारी स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और पंचायत कार्यालयों में ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान की जाएंगीं। फिक्स्ड ब्रांडबैंड डाउनलोड स्पीड के राष्ट्रीय औसत को न्यूनतम 100 एमबीपीएस तक बढ़ाने की तैयारी भी की जा रही है।
जिले में लगे मोबाइल टावर में टिकाऊ ऊर्जा को बढ़ाया जाएगा
इसके अलावा जिले में लगे मोबाइल टावर में टिकाऊ ऊर्जा को बढ़ाया जाएगा। इस पहल से कनेक्टिविटी, सुरक्षा के साथ ब्राडबैंड की पहुंच को हर ग्राम पंचायत तक पहुंचाया जाएगा। दूरसंचार अतिरिक्त डीजीटी नरेश खन्ना के मुताबिक यह पहल आने वाले समय में बहुत लाभदायक सिद्ध होगी।
गांवों को डिजिटल करने के साथ ही पंचायतों को सशक्त बनाना
इसका उद्देश्य गांवों को डिजिटल करने के साथ ही पंचायतों को सशक्त बनाना, एक मजबूत और सुरक्षित तेज रफ्तार संचार तंत्र विकसित करना है। यह प्रयास 2047 के विकसित भारत के दृष्टिकोण में बड़ा योगदान देगा। इससे पंचायतों के डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें : Baghpat News : बागपत जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सिसाना की अस्थाई गौशाला का किया निरीक्षण,सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश
टावरों के साथ बिना कनेक्टिविटी में सहायक
संचार लेखा नियंत्रक (सीसीए) निर्दोष यादव ने बताया कि डिजिटल भारत निधि (डीबीएन) वित्त पोषित टावरों द्वारा कवर किए गए ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में बीएसएनएल, एयरटेल और आरजेआईओ के ग्राहकों के लिए निर्बाध 4जी कनेक्टिविटी के लिए सक्षम बनाएगी। यह गांवों में स्थापित टावरों के साथ बिना कनेक्टिविटी में सहायक है। इसी के साथ इसमें लागत भी कम आएगी। ये ग्रामीण इलाकों में ई-गवर्नेंस, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी आवश्यक सेवाओं में बढ़ावा देने में मददगार साबित होगी।
संचार साथी पोर्टल और एंड्राॅयड और आईओएस पर उपलब्ध नया एप
संचार साथी पोर्टल और एंड्राॅयड और आईओएस पर उपलब्ध नया एप काफी मददगार साबित होंगे। ये धोखाधड़ी और स्पैम की रिपोर्टिंग करेंगे। इसी के साथ चोरी किए मोबाइल को ब्लॉक करता है। राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन 2.0 के तहत मेरठ के ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल परिवर्तन के नए युग की शुरूआत हो सकेंगी।
Also Read
20 Jan 2025 10:51 AM
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है। सार्वजनिक स्थानों पर सघन गश्त के साथ ही संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। और पढ़ें