सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर : नोडल अधिकारी ने खेड़की में जन चौपाल लगाकर सुनी जन समस्याएं

नोडल अधिकारी ने खेड़की में जन चौपाल लगाकर सुनी  जन समस्याएं
UPT | बागपत में जन चैपाल के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करतीं नोडल अधिकारी संयुक्ता समंदर।

Dec 19, 2024 15:29

 नोडल अधिकारी ने सरकारी जन कल्याणकारी  योजनाओं के लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और संबंधी से जानकारी भी प्राप्त की।  

Dec 19, 2024 15:29

Short Highlights
  • खेड़की जन चौपाल में सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल
  • ग्रामीणों ने कहा सरकारी योजनाओं का मिल रहा भरपूर लाभ
  • स्वास्थ्य और जल जीवन मिशन की मिली समस्याएं इनमें सुधार करने के लिए निर्देश
Baghpat News : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सरकार पूर्णतय कटिबद्ध है। जिसके क्रम में आज संयुक्ता समद्दार (IAS) आयुक्त NCR नई दिल्ली/नोडल अधिकारी ने आज  जनपद-बागपत की ग्राम पंचायत खेडकी में जन चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनी।  नोडल अधिकारी ने सरकारी जन कल्याणकारी  योजनाओं के लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और संबंधी से जानकारी भी प्राप्त की।  

फार्मर रजिस्ट्री का स्टाल लगा था
जिसमें आखिरी तक फार्मर रजिस्ट्री का स्टाल लगा था । जिसमें बताया गया कि बागपत जनपद प्रदेश में 5 वे स्थान पर है जिस पर नोडल अधिकारी ने जिला अधिकारी जितेंद्र  प्रताप सिंह को बधाई दी और उनकी कार्यप्रणाली की सराहना की ।  उन्होंने कहा कि आप फैमिली आईडी में भी प्रथम स्थान पर है। उन्होंने एक मुस्त समाधान योजना के संबंध में जानकारी ली।  जिसमें आज कैंप में 14 लोगों ने पंजीकरण कराया, नोडल अधिकारी लीड बैंक मैनेजर से बैंक द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली। 

उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना ,माटी कला योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया
उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना ,माटी कला योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया उन्होंने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना को अधिक से अधिक व्यापक प्रचार प्रचार कराया जाए।  जिसका  आम जनमानस लाभ ले सके बाल विकास विभाग द्वारा अपना स्टॉल लगाया गया था।  जिसमें नोडल अधिकारी ने हीना ,स्वाति, तनु की फल देकर गोद भराई की और विदुषी को अन्नप्राशन कराया और उन्हें अपनी तरफ से अन्नप्राशन के अवसर पर ₹500 सप्रेम भेंट किया।

स्वयं सहायता समूह को प्रोत्साहित किया
नोडल अधिकारी ने स्वयं सहायता समूह को प्रोत्साहित किया और कहा कि अच्छे अच्छे प्रोडक्ट बनाए जाएं लड्डू गोपाल स्वयं सहायता समूह ने गणेश जी की प्रतिमा नोडल अधिकारी को भेंट की।  नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों के साथ जन चौपाल लगाकर सरकार की योजना से प्राप्त होने वाले लाभ के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की।

हैंडपंप की कोई समस्या नहीं है
जिसमें ग्रामीणों ने कहा कि गांव में हैंडपंप की कोई समस्या नहीं है कोटेदार द्वारा समय से राशन मानक के अनुसार उपलब्ध कराया जा रहा है।  गांव की सड़क शौचालय सभी अच्छे हैं नोडल अधिकारी ने पूछा कि शौचालय में भूसा तो नहीं भर रहे हैं शौचालय जिस प्रयोग के लिए उसी ही प्रयोग में इस्तेमाल किया जाए।
किसान प्रमोद कुमार ने कृषि विभाग के अधिकारियों के प्रशंसा करते हुए कहा कि मेरा एक माह में सोलर पंप लग गया है।  इसके लिए मैं सरकार का धन्यवाद देता हूं नोडल अधिकारी ने पूछा कि जो पात्रता की श्रेणी में आते हैं उन्हें किसान सम्मन निधि मिल रही है या नहीं जिसमें ग्रामीणों ने कहा कि सभी को किसान सम्मन निधि मिल रही है।

यह भी पढे़ं : Ghaziabad News : जबरन पढ़वाता था नमाज, धर्म बदलने की रखी थी शर्त, लव जिहाद का आरोपी फराज गिरफ्तार

तालाब का सौंदर्यकरण कराए जाने के लिए अपना प्रस्ताव रखा
ग्रामीण राधाकृष्णन भारद्वाज ने बालिकाओं के लिए ई लाइब्रेरी की मांग रखी और तालाब का सौंदर्यकरण कराए जाने के लिए अपना प्रस्ताव रखा।  उन्होंने कहा कि यह सब कुछ मिल जाएगा तो हमारा गांव एक शिक्षित और विकासशील गांव बन जाएगा राधा कृष्ण की इन मांगों पर नोडल अधिकारी ने उनकी प्रशंसा की।

कलेक्ट्रेट की बैठक में आने के लिए निर्देशित किया
कपिल भारद्वाज ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंटिस्ट तैनात है लेकिन कोई भी स्वास्थ्य सेवा नहीं देते हैं।  जिस पर नोडल अधिकारी ने नाराजगी व्यस्त की और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सरूरपुर को समस्त दस्तावेज लेकर कलेक्ट्रेट की बैठक में आने के लिए निर्देशित किया मुख्य चिकित्सा अधिकारी का जन चौपाल में न होने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इस अवसर पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ,अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ,जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे सहित संबंधित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
 

Also Read

 मेरठ से अयोध्या होकर वाराणसी तक चलेंगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, ये है पूरा टाइम टेबल

19 Dec 2024 04:13 PM

मेरठ Meerut News : मेरठ से अयोध्या होकर वाराणसी तक चलेंगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, ये है पूरा टाइम टेबल

वंदे भारत एक्सप्रेस के विस्तार होने से अयोध्या और वाराणसी जाने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को अब दिल्ली या गाजियाबाद जाने की जरूरत नहीं होगी। अब मेरठ से ही वंदे भारत एक्सप्रेस के माध्यम से अयोध्या और वाराणसी तक लोग जा सकेंगे।  और पढ़ें