अभियान के अंतर्गत आज रानी लक्ष्मी बाई के जन्म दिवस के अवसर पर वीरांगना दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
Virangana Divas : समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बागपत की वीरांगनाओं को सम्मानित किया
Nov 19, 2024 16:28
Nov 19, 2024 16:28
- वीरांगनाओं ने बताई अपनी कहानी अपनी जुबानी
- वीरांगनाओं की कहानियाँ समाज के लिए प्रेरणादायक
- बागपत में मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के तहत कार्यक्रम
समाज में बदलाव लाने हेतु प्रयास किये जा रहे
वीरांगना दिवस में जनपद बागपत की ऐसी महिलाओं को सम्मानित किया गया। जिनके द्वारा समाज में बदलाव लाने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। ऐसी महिलाएं जो किसी भी क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही हैं। जिसके कारण समाज में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं। आज जनपद की ऐसी 10 वीरांगनाओं को रानी लक्ष्मीबाई जी के जन्म दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। वीरांगनाओं ने अपने संघर्षों और सफलताओं के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार उन्होंने समाज के दबाव, रूढ़िवादी सोच और अन्य चुनौतियों का सामना किया।
बालिकाओं की शिक्षा के लिए उल्लेखनीय कार्य
जिसमें 66 वर्षीय सेवानिवृत्ति अध्यापिका ओमवीरी निवासी फैज पुर निनाना ने अपने जीवन में समाज में जो बदलाव करने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है कन्या भ्रूण हत्या पर लेखन वर्ष 1993 में बालिका विद्यालय की नींव रखी आदि महत्वपूर्ण कार्य उनके द्वारा किए गए हैं उन्होंने कहा मेरा जीवन बालिकाओं के शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए समर्पित है जब तक मेरा जीवन है मैं बालिकाओं की शिक्षा के लिए कार्य करूंगी जिस जीवन में कठिनाई और संघर्ष ना हो वह जीवन क्या जीवन है।
75 गांव 75 दिन का अभियान चलाया
पारूल चौधरी ग्राम तुगाना निवासी जो सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव हेतु प्रयासरत्त है जिन्होंने अब तक 75 गांव 75 दिन का अभियान चलाया और गांव में हो रहे बदलाव गांव में जागरूकता संबंधित कार्य किया एक दिन में 10 गांव को भी सोशल मीडिया के माध्यम से कब्र किया उन्होंने अब तक 300 गांव के वीडियो बनाए हैं। जनपद बागपत मुजफ्फरनगर शामली के हैं उनका मुख्य उद्देश्य नशा से बचाव करना है युवाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना है और जन जागरूकता लानी है समाज में जागरूकता के उद्देश्य से जो वीडियो बनाती हैं उसमें 50 लाख लोग सोशल मीडिया पर पारूल चौधरी के साथ जुड़े हुए हैं।
स्वयं सहायता समूह एलईडी बल्ब बनाना ब्यूटी पार्लर का कार्य
बिमला विकासखंड छपरौली की रहने वाली है जिनका सरस्वती स्वयं सहायता समूह एलईडी बल्ब बनाना ब्यूटी पार्लर का कार्य है उन्होंने बताया कि मैंने अपने जीवन में बहुत समस्या देखी स्वयं सहायता समूह के पैसों से मैंने एक पार्लर खोल उसे पार्लर को फिर बड़ा कर लिया और पति मेरे रेलवे में नौकरी करते थे कोरोना के कारण नौकरी हट जाने से उनको एलइडी बल्ब का कार्य सीखाकर आज मेरा जीवन में बदलाव आए हैं और विद्युत विभाग का कलेक्शन करने में मेरी महत्वपूर्ण भूमिका है।
महिलाओं को जल के प्रति जागरुक किया
पूजा तोमर ग्राम बिजवाड़ा जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल संरक्षण के लिए महिलाओं को जागरूक करना का मुख्य कार्य है उन्होंने बताया कि मैं महिलाओं को जल के प्रति जागरुक करती हूं कि आने वाली पीढियां के लिए जल बचाकर रखें और उन्हें जल योद्धा के रूप में भी सम्मानित किया गया है जितनी पीढ़ी के लिए प्रॉपर्टी बनाने की चिंता करते हैं ऐसी ही पानी बचाने की चिंता करें तो पानी को बचाया जा सकता है।
सरकारी योजनाओं का जन-जन तक प्रचार प्रचार
सुषमा त्यागी निवासी ग्राम नैथला महिला एवं बच्चों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करना और सरकारी योजनाओं का जन-जन तक प्रचार प्रचार करने में उनके द्वारा सहयोग किया जाता है सुषमा को अब तक 62 सर्टिफिकेट प्राप्त हुए हैं और अपने किसी भी कार्यक्रम में संचालन करने से उनकी एक नई पहचान है संसद में भी स्पीच देकर बागपत की बेटी अपना व जनपद के नाम रोशन कर चुकी है।
गांव की बालिकाओं को खेल के प्रति जागरूक
तनु मलिक ग्राम चंदनहेड़ी निवासी है जिन्होंने नेशनल लेवल शूटर में जनपद को एक नई पहचान दिए जाने का कार्य कर रही है गांव की बालिकाओं को खेल के प्रति जागरूक करना जिससे बालिकाओं को समाज में महत्वपूर्ण स्थान मिल सके अन्य बालिकाओं एवं महिलाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने का कार्य कर रही है तनु ने बताया 2021 में शूटिंग शुरू की थी ओलंपिक खेलने का सपना है तनु ने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में ऑल इंडिया खेला है स्टेट में तीन बार मेडल जीते हैं नेशनल क्वालीफाई हैं तनु ने लक्ष्मी बाई के रूप में वीरांगना का चरित्रात् प्रदर्शित किया।
महिलाओं को ई रिक्शा चलाने की ट्रेनिंग
ममता सिनौली की निवासी हैं आईपीआरपी के पद पर कार्य किया है वह सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चल रही हैं एवं महिलाओं को ई रिक्शा चलाने की ट्रेनिंग इनके द्वारा दी जा रही है महिलाओं को स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित करने का समाज में कार्य किया जा रहा है।
बिजली बिल का कलेक्शन
रजनी विकासखंड बागपत विद्युत सखी के रूप में कार्य करते हुए बिजली बिल का कलेक्शन कर रही है आज के कार्यक्रम में भी एक लाख का कलेक्शन कर कार्यक्रम में प्रतिभा किया अपने कार्य के प्रति संवेदनशील हैं और विद्युत सखी के रूप में अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है और समाज को कार्य करने के लिए प्रेरित करती हैं।
पोषण स्वास्थ्य सखी के रूप में कार्य
रूपा (दिव्यांग )ग्राम बाम विकासखंड बड़ौत की निवासी हैं जो पोषण स्वास्थ्य सखी के रूप में कार्य करते हुए ग्राम वासियों को स्वास्थ्य एवं बीमारियों के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है।
ऑपरेशन कायाकल्प कार्य
मीनाक्षी ग्राम प्रधान माजरा द्वारा ग्राम सचिवालय स्थापना एवं ऑपरेशन कायाकल्प कार्य के अंतर्गत अच्छे सराहनीय कार्य किए हैं।
इच्छाशक्ति से हर बाधा को पार किया जा सकता है
आज जिलाधिकारी ने ऐसी 10 वीरांगनाएं को प्रशस्ति पत्र देकर शाल उड़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा वीरांगनाओं की कहानियाँ न केवल प्रेरणादायक हैं। बल्कि यह भी दिखाती हैं कि इच्छाशक्ति से हर बाधा को पार किया जा सकता है। जो वीरांगनाओं ने आज अपने जीवन की गाथा अपने अनुभव बताएं अपनी बेमिसाल कहानी बताई उसे अन्य महिलाओं अन्य पुरुषों को प्रेरणा लेनी चाहिए और अपनी क्षमताओं के अनुसार अपने कार्य में ईमानदारी से लग जाना चाहिए आपके कार्य से ही आपकी पहचान है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी मुस्तफिकीन, सहित आदि उपस्थित रहे।
Also Read
19 Nov 2024 04:48 PM
ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में महिलाओं के लिए बनाया गया है। चौधरी छबिल दास पब्लिक स्कूल पटेलनगर में दिव्यांगों हेतु बूथ और पढ़ें