ISKCON Temple : मेरठ के इस्कॉन मंदिर में मनाई गई बलराम पूर्णिमा

मेरठ के इस्कॉन मंदिर में मनाई गई बलराम पूर्णिमा
UPT | इस्कान मंदिर में बलराम पूर्णिमा मनाते भक्त।

Aug 19, 2024 20:38

मधुर कीर्तन व नृत्य के बीच उनको झूला झुलाया गया व भगवान की सुंदरता बढ़ने के लिए फूल बंगला सजाया गया।

Aug 19, 2024 20:38

Short Highlights
  • जन्माष्टमी से एक दिन पूर्व मनाया जाता है बलराम का जन्मदिन
  • भगवान बलराम की महाआरती व छप्पन भोग लगाया
  • मंदिर में मधुर कीर्तन और नृत्य के बीच झूला झुलाया  
Meerut News : रक्षाबंधन के पर्व पर सोमवार को इस्कॉन मंदिर शास्त्री नगर ने बड़ी धूमधाम से बलराम पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। नवीन गौर प्रभु ने बताया कि  भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलराम जी का जन्मदिन जन्माष्टमी से एक सप्ताह पूर्व मनाया जाता है।

इस्कॉन मंदिर मे भक्तों ने दूध, दही, शहद
इस्कॉन मंदिर मे भक्तों ने दूध, दही, शहद, जल व नारियल पानी(पंचामृत) से भगवान बलराम व श्री कृष्ण का सुंदर अभिषेक किया। मधुर कीर्तन व नृत्य के बीच उनको झूला झुलाया गया व भगवान की सुंदरता बढ़ने के लिए फूल बंगला सजाया गया। हरे कृष्ण महामंत्र के संगीत पर सभी इस्कॉन के भक्त भक्ति में सराबोर हो गए, भगवान की महा आरती व छप्पन भोग  लगाया गया।

इस मौके पर
इस मौके पर नवीन गौर प्रभु , चारु गोविंद प्रभु, महाबहु अर्जुन प्रभु, अंकेश अग्रवाल, विपुल सिंघल, रजत गुप्ता, प्रेम पाल, वी के वर्मा, साक्षी गोपीनाथ प्रभु, विशाखा वृंदा माता, तनिष्का अरोड़ा, आयुषी गुप्ता, किशन पाल प्रभु सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे। 

Also Read

11 साल बाद तारावती को मिला न्याय, कोर्ट ने हत्यारोपी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

28 Nov 2024 09:14 PM

मेरठ Meerut News : 11 साल बाद तारावती को मिला न्याय, कोर्ट ने हत्यारोपी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

हत्यारोपी को आजीवन कारावास व 35 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। कोर्ट से करीब 11 साल बाद मृतक तारावती की आत्मा को न्याय मिला है।  और पढ़ें