प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी के लिए निःशुल्क सिलेंडर रिफिल की तारीख 15 फरवरी 2024 तक के लिए बढ़ा दी गई है। इसके तहत अब नवम्बर-दिसम्बर,2023 माह के लाभार्थी सिलेंडर रिफिल करा सकेंगे।
आपके काम की खबर : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी 15 फरवरी तक भरवाए निशुल्क एलपीजी सिलेंडर
Feb 07, 2024 14:43
Feb 07, 2024 14:43
प्रथम चरण के अन्तर्गत निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल वितरण
वर्तमान में निःशुल्क रिफिल वितरण योजनान्तर्गत उज्ज्वला लाभार्थियों को पहले चरण में माह नवम्बर, 2023 से दिसम्बर, 2023 तक तथा दूसरे चरण में जनवरी,2024 से मार्च, 2024 तक निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल प्रदान किए जाने की व्यवस्था की गई है। शासन द्वारा प्रथम चरण के अन्तर्गत निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल वितरण के लिए अवधि माह नवम्बर-दिसम्बर, 2023 को दिनांक 15 फरवरी तक बढ़ाई है।
किसी भी एलपीजी गैस वितरक के यहां से गैस सिलेंडर ले सकते हैं
जो लाभार्थी अपना प्रथम निःशुल्क रिफिल दिनांक 31 दिसंबर तक तक नहीं करा पाए थे वो अब 15 फरवरी 2024 तक रिफिल निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। लाभार्थी किसी भी एलपीजी गैस वितरक के यहां से अपना आधार प्रमाण कराकर भरा हुआ गैस सिलेंडर ले सकते हैं। वहीं दूसरे चरण के लाभार्थियों को पूर्व की भांति माह जनवरी, 2024 से मार्च, 2024 तक निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल प्रदान किया जाएगा।
Also Read
24 Nov 2024 01:13 AM
मेरठ में शनिवार को दो सहेलियों ने पुलिस अधिकारियों से ऐसी बातें कहीं जिससे सनसनी फैल गई। दोनों सहेलियों ने आपस में शादी करने के लिए... और पढ़ें