भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी योगी सरकार की महाकुंभ व्यवस्था की सराहना किए बिना नहीं रहे। राकेश टिकैत ने महाकुंभ में की गई व्यवस्था की जमकर सराहना की।
Prayagraj Mahakumbh : योगी सरकार के महाकुंभ व्यवस्था की राकेश टिकैत ने की सराहना, मेरठ तक स्पेशल ट्रेन लगाने का जताया आभार
Jan 18, 2025 20:45
Jan 18, 2025 20:45
- प्रयागराज महाकुंभ में भाकियू का चिंतन शिविर आयोजित
- भाकियू के चिंतन शिविर में पहुंचे हजारों कार्यकर्ता
- भाकियू ने चिंतन शिविर में उठाई गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग
भाजपा सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं
भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि योगी सरकार ने महाकुंभ की बढ़िया व्यवस्था की है। इसके लिए वो भाजपा सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। भाकियू कार्यकर्ताओं को मेरठ भेजने के लिए स्पेशल ट्रेन व्यवस्था करने पर राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार और भारतीय रेलवे का आभार जताया हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि भाकियू कार्यकर्ताओं की संख्या को देखते हुए सरकार ने स्पेशल ट्रेन लगाई जो को भाकियू कार्यकर्ताओं को मेरठ तक छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए रेलवे और केंद्र सरकार को भाकियू की तरफ से आभार।
26 जनवरी ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकालेंगे भाकियू कार्यकर्ता
भारतीय किसान यूनियन का पिछले 38 वर्षों में प्रयागराज में राष्ट्रीय चिंतन शिविर आयोजित होता आया है। जिसकी शुरुआत महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत ने संगठन के स्थापना के समय की थी जो कि निरन्तर चलता आ रहा है। इसी क्रम में 38 वां राष्ट्रीय चिंतन शिविर प्रयागराज महाकुंभ में आयोजित हुआ। जिसमें भाग लेने देश के विभिन्न राज्यों के संगठन कार्यकर्ता पहुंचे। इसी क्रम में भाकियू मेरठ के भी हजारों कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में संगम एक्सप्रेस से रवाना हुए थे।
प्रयागराज महाकुंभ में तीन दिवसीय भाकियू चिंतन शिविर आज सम्पन्न
प्रयागराज महाकुंभ में तीन दिवसीय भाकियू चिंतन शिविर आज सम्पन्न हुआ। अंतिम दिन राष्ट्रीय पंचायत हुई। जिसमें चौधरी राकेश टिकैत ने महाकुंभ में सरकार द्वारा व्यवस्था की सराहना करते हुए गन्ने के भाव ओर किसानों की अन्य समस्यों को उठाया। इसके बाद 26 जनवरी को ब्लॉक स्तर पर ट्रैक्टर तिरंगा मार्च की घोषणा की। महाकुंभ में भाकियू की पंचायत में चौधरी गौरव टिकैत ने सरकार का धन्यवाद किया।
रोडवेज बसों को लगाकर सूबेदार गंज रेलवे स्टेशन तक छुड़वाया
प्रयागराज राष्ट्रीय पंचायत के सम्पन्न होने पर प्रयागराज प्रशासन ने भाकियू कैंप सेक्टर 8 से स्टेशन पर भाकियू कार्यकर्ताओं को दो दर्जन रोडवेज बसों को लगाकर सूबेदार गंज रेलवे स्टेशन तक छुड़वाया। इसके बाद स्टेशन से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन से भाकियू कार्यकर्ताओं को मेरठ के लिए रवाना किए। भाकियू कार्यकता रणसिंघा बजाते हुए बाबा टिकैत के नारे लगाते हुए महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में सवार हुए।
Also Read
18 Jan 2025 10:31 PM
पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने भारतीय सरकार से मदद की अपील की है। उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से गुहार लगाते हुए कहा है कि वह अपने बच्चों से मिलना चाहते हैं... और पढ़ें