Meerut Mahotsav : मेरठ महोत्सव में हेमामालिनी सहित बालीवुड स्टार होंगे शामिल, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को आमंत्रण

मेरठ महोत्सव में हेमामालिनी सहित बालीवुड स्टार होंगे शामिल, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को आमंत्रण
UPT | मेरठ महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक करते जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा।

Dec 17, 2024 22:33

बालीवुड़ की नामी हस्तियों में हेमामालिनी के अलावा शंकर महादेवन, हर्षदीप कौर, नीति मोहन और कवि कुमार विश्वास शामिल है।

Dec 17, 2024 22:33

Short Highlights
  • 21 से 25 दिसम्बर तक आयोजित होगा मेरठ महोत्सव 
  • सेलिब्रेटिज मेरठ महोत्सव में करेंगे कल्चरर इवेंट 
  • शंकर महादेवन और हर्षदीप कौर जैसी नामी हस्तियां पहुंचेंगी
Meerut Mahotsav : मेरठ महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। मेरठ महोत्सव में बालीवुड की नामी सेलिब्रेटिज भी कल्चरर इवेंट में भाग लेंगे। बालीवुड़ की नामी हस्तियों में हेमामालिनी के अलावा शंकर महादेवन, हर्षदीप कौर, नीति मोहन और कवि कुमार विश्वास शामिल है। मेरठ महोत्सव 21 से 25 दिसम्बर तक भामाशाह पार्क में आयोजित किया जाएगा।

उद्धाटन के लिए राज्यपाल आनंदी बेन या मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ आ सकते है
मेरठ महोत्सव के उद्धाटन के लिए राज्यपाल आनंदी बेन या मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ आ सकते है। मेरठ महोत्सव को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी हो चुकी है। 

यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र : सीएम योगी बोले- पुलिस विभाग में 1.56 लाख युवाओं की हुई भर्ती, 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित

जिलाधिकारी ने तैयारियों के संबंध में की बैठक 
मेरठ महोत्सव के को लेकर आज जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा विक्टोरिया पार्क (भामाशाह पार्क) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मेरठ महोत्सव की तैयारी को पूर्ण करें। आयोजन स्थल की तैयारी के अंतर्गत सडक मरम्मत, इंटरनेट कनेक्शन, नियमित पानी की सुचारू व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, परमिशन, ओडीओपी स्टॉल, सुरक्षा व्यवस्था, मंच इत्यादि तैयारियो की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये कार्यवाही के निर्देश दिये गये। 

जिलाधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों को दिए निर्देश 
निरीक्षण के पश्चात् जिलाधिकारी दीपक मीणा ने विकास भवन सभागार में मेरठ महोत्सव की तैयारियों के संबंध में समस्त नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पास वितरण, स्टार्टअप संवाद, वर्कशाप, कैरियर कॉन्क्लेव, शिक्षा विभाग, आर्ट फेस्टिवल ऐरेना, मेरठ शापिंग फेस्टिवल, ब्रासबैंड प्रतियोगिता, मैराथन, फूड कोर्ट, पेटिंग डेकोरेशन, सेल्फी पाइंट, पार्किंग, सीसीटीवी व अग्निशमन से संबंधित नोडल अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुये सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। 

यह भी पढ़ें : Meerut News : मेरठ में अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, शास्त्रीनगर स्थित सेंट्रल मार्केट ध्वस्त होगा

मेरठ महोत्सव में सिंगल यूज प्लास्टिक पर वैन
जिलाधिकारी द्वारा सरकारी योजनाओं से संबंधित मॉडल बनाने तथा उनके प्रचार-प्रसार से संबंधित स्टॉल लगाये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने संबंधित अधिकारी को मेरठ महोत्सव के प्रचार-प्रसार के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर होर्डिग लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि महोत्सव स्थल पर खाद्य पदार्थो में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न किया जाये।  

बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित 
इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, मुख्य कोषाधिकारी वरूण खरे, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, महोत्सव क्यूरेटर गौरव गर्ग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read