बुलंदशहर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार से जा रही स्विफ्ट कार वलीपुरा नहर में गिर गई। इस दुर्घटना में कार सवार अर्पित और अनिरुद्ध चौहान लापता हो गए हैं...
20 फीट गहरी नहर में गिरी कार : कारोबारी-इंजीनियर लापता, एक अज्ञात शव बरामद, NDRF कर रही तलाश
Jan 09, 2025 14:29
Jan 09, 2025 14:29
बुलंदशहर : एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार वलीपुरा नहर में गिर गई। इस दुर्घटना में कार सवार अर्पित और अनिरुद्ध चौहान लापता हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है।@bulandshahrpol @NDRFHQ #NDRF #Accident pic.twitter.com/KdcwOfRMFx
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 9, 2025
कोहरे के कारण नहीं दिखी नहर
घटना बुधवार रात की है, जब अर्पित और अनिरुद्ध बुलंदशहर के आनंद विहार इलाके से अलीगढ़ जा रहे थे। रात करीब 10 बजे वे वलीपुरा पहुंचे, जहां घना कोहरा था और विजिबिलिटी बहुत कम हो गई थी। कार की गति बहुत तेज थी, जिससे नहर का रास्ता दिखाई नहीं दिया और नियंत्रण खोते हुए कार सीधे नहर में गिर गई। राहगीरों ने यह हादसा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
कार की खिड़किया खुली मिली
सूचना मिलते ही डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। कार को बाहर निकालने के लिए गोताखोरों और क्रेन की मदद ली गई और 4 घंटे बाद कार को नहर से बाहर निकाला गया। पुलिस को कार की खिड़कियां खुली हुई मिलीं, जिससे ऐसा संदेह हुआ कि दोनों युवकों ने खुद को बचाने के लिए खिड़की से बाहर निकलने की कोशिश की थी, लेकिन नहर में पानी का बहाव तेज था, जिससे वे तैर कर बाहर नहीं आ पाए और बह गए।
एक अज्ञात शव बरामद
रेस्क्यू कार्य में कठिनाई आ रही थी क्योंकि नहर का पानी बहुत तेज बह रहा था, लेकिन इस बीच गोताखोरों ने एक अज्ञात शव की पहचान की। फिर भी, अर्पित और अनिरुद्ध का कोई सुराग नहीं मिल सका। फिलहाल, नहर का पानी रोक दिया गया है और एनडीआरएफ की टीम ने दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है।
दोनों का नहीं चला पता
अर्पित बुलंदशहर में आइसक्रीम का व्यापार करता था, जबकि अनिरुद्ध एक निजी इंजीनियर था। डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि दोनों युवकों को पानी में बहते हुए देखा गया था, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। अब तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और सभी उम्मीदें जीवित होने की बनी हुई हैं।
ये भी पढ़ें- यूपी में मिला HMPV वायरस का पहला केस : लखनऊ की 60 वर्षीय महिला पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
Also Read
9 Jan 2025 09:59 PM
बताया जाता है कि मृतक मोईन का भाई सलीम उसके घर पहुंचा। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। सलीम ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ और अंदर घुसा तो कमरे का नजारा देखकर उसकी चींख निकल गई। और पढ़ें