Bulandshahr News : मारुति वैन में LPG सिलेंडर से गैस भरने के दौरान हादसा, आग का गोला बनी गाड़ी

मारुति वैन में LPG सिलेंडर से गैस भरने के दौरान हादसा, आग का गोला बनी गाड़ी
UPT | आग का गोला बनी गाड़ी

May 09, 2024 14:32

बुलंदशहर के खानपुर कस्बे में गैस भरने के दौरान मारुति वैन में आग लग गई। आग लगने से गाड़ी मे लगा गैस सिलिंडर हवा मे उड़ गया। जिससे बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा...

May 09, 2024 14:32

Short Highlights
  • गैस भरने के दौरान मारुति वैन में लगी आग
  • अधिक गैस भरने के कारण हुआ हादसा
  • गाड़ी मे लगा गैस सिलिंडर हवा मे उड़ा
Bulandshahr News (Amit Saxena) : बुलंदशहर के खानपुर कस्बे में गैस भरने के दौरान मारुति वैन में आग लग गई। आग लगने से गाड़ी मे लगा गैस सिलिंडर हवा मे उड़ गया। जिससे बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा। स्थानीय लोगों के अनुसार अंदर गोदाम में गैस सिलिंडर का स्टॉक रखा था। मौजूदा लोगों ने पानी डाल कर आग पर काबू किया।
 
बाल-बाल बचे स्कूल के छात्र
प्रतिबंध के बावजूद भी गाड़िया एलपीजी से धड़ल्ले से चल रही हैं। जिसको कोई रोकने का प्रयास भी नहीं करता है। इसके चलते आए दिन गाडियों में आग लगने की सूचना मिलती रहती है। ऐसा ही कस्बा खानपुर में देखने में आया है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला थाना वार्ड में जामा मस्जिद के पास मोहल्ले निवासी आसिफ अपनी मारुति वैन में गैस की फिलिंग कर रहा था। इसी दौरान वैन में लगे गैस सिलिंडर में गैस अधिक हो गई, जिससे सिलिंडर मे आग लग गयी और तेज धमाका हो गया। धमाका तेज होने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भयावह हादसा होने से लोगों मे दहशत हो गयी। स्थानीय लोगों ने बताया आग लगने से वेन का गैस सिलिंडर फट कर हवा मे उड़ गया। स्थानीय लोगों ने बामुश्किल पानी डाल कर आग पर काबू किया। हादसे के समय स्कूल के छात्र वहा से गुजर रहे थे जो बाल-बाल बचे।

Also Read

11 साल बाद तारावती को मिला न्याय, कोर्ट ने हत्यारोपी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

28 Nov 2024 09:14 PM

मेरठ Meerut News : 11 साल बाद तारावती को मिला न्याय, कोर्ट ने हत्यारोपी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

हत्यारोपी को आजीवन कारावास व 35 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। कोर्ट से करीब 11 साल बाद मृतक तारावती की आत्मा को न्याय मिला है।  और पढ़ें