उत्तर प्रदेश सरकार इस बार पराली को लेकर काफी सजग है। बुलंदशहर के दो किसानों पर पराली जलाने के कारण तगड़ा जुर्माना लगाया गया है।
पराली जलाना पड़ेगा महंगा : दो किसानों पर लगाया तगड़ा जुर्माना, ग्राम सचिव पर भी कार्रवाई के निर्देश
Nov 10, 2024 10:57
Nov 10, 2024 10:57
- पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ एक्शन
- सरकार ने दो किसानों पर लगाया जुर्माना
- ग्राम सचिव के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश
क्षेत्र में भ्रमण कर रही थीं एसडीएम
दरअसल अनूपशहर एसडीएम प्रियंका गोयल राजस्व विभाग की टीम के साथ क्षेत्र में पराली को लेकर भ्रमण कर रही थीं। तभी जहांगीराबाद कस्बे के गांव डूंगरा जाट में दो किसानों ने अपने खेत की पराली में आग लगा दी। जब धुआँ आसमान में फैलने लगा, तो एसडीएम की इस पर नजर पड़ी। वह राजस्व विभाग की टीम को लेकर ही मौके पर पहुंचीं। पराली में आग लगी देखकर तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। दमकल विभाग ने आग पर किसी तरह काबू पाया।
दो किसानों पर की कार्रवाई
इसके बाद एसडीएम ने पराली जलाने वाले दोनों किसानों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया और उन पर नियम के अनुसार कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया। वहीं मौके पर मौजूद ग्राम पंचायत सचिव को कड़ी फटकार लगाई और उसके खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद एसडीएम ने आस-पास के कई गांवों में घूमकर किसानों को पराली नहीं जलाने के लिए जागरूक किया। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले गांव सांखनी में भी पराली जलाने की घटना सामने आई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब को लगाई थी फटकार
कुछ दिनों पहले दिल्ली के प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के चलते पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी। अदालत ने तब कहा था कि सरकार जानबूझकर किसानों के खिलाफ नाममात्र का जुर्माना लगा रहे हैं। अदालत ने कहा था कि पराली जलाने वालों के खिलाफ सख्त प्रावधानों का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : अखिलेश यादव ने कर दिया जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, देखती रह गई पुलिस
यह भी पढ़ें- दिल्ली में विधायकों का सालाना फंड बढ़ाकर 15 करोड़ : सांसद के मुकाबले विकास निधि तीन गुना, उत्तर प्रदेश में है इतना...
Also Read
22 Dec 2024 10:44 AM
उन्होंने समस्त संबंधित आयोजकों को आदेश भेजकर निर्देशित किया कि वे किसी भी कार्यक्रम (नव वर्ष की पूर्व संध्या, क्रिसमस इवेन्ट, मेले तथा किसी भी प्रकार के रंगा-रंगा कार्यक्रम के आयोजन, पर प्रवेश शुल्क पर 18 प्रतिशत जीएसटी देय और पढ़ें