Bulandshahr News : तेज आंधी और बारिश से गेहूं की फसल बर्बाद, किसान हताश

तेज आंधी और बारिश से गेहूं की फसल बर्बाद, किसान हताश
UPT | बारिश से गेहूं की फसल खराब

Mar 02, 2024 13:55

बुलंदशहर में शनिवार को तेज बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। तेज हवा के झोंके और झमाझम बारिश के चलते गेहूं की फसल बिछौने की तरह खेत में बिछ गई...

Mar 02, 2024 13:55

Bulandshahr News : बुलंदशहर में शनिवार को तेज बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। तेज हवा के झोंके और झमाझम बारिश के चलते गेहूं की फसल बिछोने की तरह खेत में बिछ गई। किसान फसल खराब होने से काफी परेशान हैं। खेतों में पक कर तैयार फसल के खराब होने पर ज्यादा दुख होता है। एक रात की बारिश ने किसान की मेहनत को बर्बाद कर दिया।

किसान ने जताया दुख
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार की रात और शनिवार को बारिश आंधी का अनुमान था, जो सच साबित हुआ। बता दें कि शनिवार की सुबह तेज हवा और झमाझम बारिश हुई। जिससे मौसम में तो हल्का बदलाव आया, लेकिन इसकी मार किसानों पर भी पड़ गई। इस समय खेतों में गेंहू की फसल लहलरा रही है। बारिश और तेज हवा ने फसल का सत्यनाश कर दिया। गांव नीमखेड़ा निवासी किसान राजेश ने बताया कि बारिश और तेज हवा ने 14 गेहूं की फसल गिरा दी। बहुत नुकसान हो गया। बताया कि ऐसी बर्बादी अधिकांश गेहूं की फसल का हुआ है। पूरे साल का इंजतार को गम में बदल गया।

Also Read

मेरठ में एचएमपीवी वायरस का खतरा...स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट जारी

9 Jan 2025 11:29 AM

मेरठ Meerut News : मेरठ में एचएमपीवी वायरस का खतरा...स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट जारी

इस संबंध में सभी सीएचसी-पीएचसी और अस्पतालों को निर्देश भेजे हैं। जारी किए गए निर्देशों में खांसी, सर्दी और जुकाम के मरीजों की विशेष निगरानी करने को कहा गया है। और पढ़ें