Bulandshahr News : आरएसएस कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, मुकदर्शक बनी रही पुलिस, हिंदू संगठनों ने किया थाने का घेराव

आरएसएस कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, मुकदर्शक बनी रही पुलिस, हिंदू संगठनों ने किया थाने का घेराव
UPT | बुलंदशहर।

Jun 11, 2024 03:26

बुलंदशहर के खानपुर में आरएसएस कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला हुआ। वहीं आरोप है कि पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी रही। जिसको लेकर हिंदू संगठनों में रोष बना हुआ है…

Jun 11, 2024 03:26

Bulandshahr News : खानपुर रास्ते पर अवैध रूप से वाहन खड़े करने को मना करना आरएसएस कार्यकर्ता को भारी पड़ गया। गुस्स्साए मीट विक्रेता ने चाकू व छुरी से जानलेवा हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मूक दर्शक बनी रही। घटना की सूचना पर सैकड़ों लोगों ने थाने पहुंच कर जमकर हंगामा किया।
   
सड़क पर खड़े वाहन को हटाने को लेकर विवाद, चाकू घोंपा
जानकारी ने अनुसार ऊंचागांव खंड के सेवा प्रमुख अमित कुमार बाइक द्वारा घर जा रहे थे। रास्ते में पुराने देशी शराब के ठेके के समीप तिराहे पर मीट विक्रेता ने अवैध रूप से सड़क पर वाहन खड़े किये हुए थे। जिनको हटाने के लिए बोलने पर गुस्साए मीट विक्रेता जमील ने चाकू व छुरी से हमला कर दिया। घटना की सूचना पर पहुँचे उपनिरीक्षक मूक दर्शक बने रहे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने से सेकड़ों लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। सीओ भास्कर मिश्रा ने थाने पहुंच कर कार्यकार्ताओं को बामुश्किल शांत किया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए ऊंचागांव सीएचसी भेज दिया है। क्षेत्र मे लगातार हो रही इस प्रकार की घटनाओ से क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। 

Also Read

भोले की भक्ति के अनोखे रंग, कोई नोटो की कांवड़ में ला रहा गंगाजल तो किसी ने उठाई मोदी योगी कांवड़

27 Jul 2024 09:58 AM

मेरठ Kanwar Yatra 2024 : भोले की भक्ति के अनोखे रंग, कोई नोटो की कांवड़ में ला रहा गंगाजल तो किसी ने उठाई मोदी योगी कांवड़

एनएच 58 पूरा भगवामय और शिवमय हो गया है। एक अनुमान के मुताबिक अब तक करीब 27 लाख कांवड़ियां गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों की तरफ रवाना हो चुके हैं। और पढ़ें