प्रवर्तन निदेशालय ने 100 करोड़ के लैंड स्कैम में लैंड माफिया सुधीर गोयल की 27 करोड़ 49 लाख की 58 अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया है। लैंड माफिया सुधीर गोयल पत्नी राखी गोयल और तीन साझेदारों के नाम पर 27 करोड़ 49 लाख की सम्पत्ति रजिस्टर थी। ईडी ने पिछले दिनों लैंड माफिया सुधीर गोयल और उसके नजदीकियों के कई ठिकानों पर की रेड की थी।
Bulandshahar News : लैंड माफिया सुधीर गोयल के ठिकानों पर ईडी का छापा, 58 संपत्ति जब्त
Feb 02, 2024 16:33
Feb 02, 2024 16:33
- अवैध जमीन से संबंधित मिले कई सबूत
- बड़े पैमाने पर किया गया नकदी का लेन-देन
बुलंदशहर: ED ने 100 करोड़ के लैंड स्कैम में लैंड माफिया सुधीर गोयल की 27 करोड़ 49 लाख की अचल संपत्ति को किया अटैच। ED ने रेड के दौरान मिले दस्तावेजों के आधार पर पकड़ा था 100 करोड़ का लैंड स्कैम। #Bulandshahr #LandScam #ED #LandMafiaSudhirGoyal #SudhirGoyal #raid pic.twitter.com/jvOj96rboz
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) February 2, 2024
एक ही जमीन को कई लोगों को बेचा
आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने भूमि माफिया सुधीर गोयल और उनके नजदीकियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। करीब तीन सप्ताह पहले 9 जनवरी को ईडी ने छापा मारकर कई साक्ष्य जुटाए थे। वहीं जांच में पाया गया कि सुधीर गोयल और उनके तीन साझेदारों ने मिलकर यूपी के बुलंदशहर में 10 से ज्यादा अवैध कॉलोनियां बनाई थी। सबसे खास बात यह कि जिस जमीन पर बिल्डिंग बनी थी उसे बिना किसी बुनियादी ढांचे या सुविधाओं के भूखंडों काटकर ऊंची कीमतों पर बेचा गया। सुधीर गोयल ने अपने लैंड माफिया गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर एक ही भूमि को कई लोगों से बिक्री कर दिया।
अवैध तरीके से बेचे कई प्लॉट
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि जांच में सामने आया कि भूमि माफिया गिरोह ने निवेशकों को जाली और मनगढ़ंत कागजात के आधार पर गलत तरीके कई प्लॉट बेचे। इसके साथ ही यह भी पता चला कि अधिकतर कॉलोनियां कृषि योग्य जमीन पर बनाई गयी थी। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई छापेमारी में अवैध जमीन से संबंधित दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिले थे। दस्तावेजों की जांच-पड़ताल करने के बाद यह भी पता चला कि भूमि की खरीद-फरोख्त में हुए लेनदेन की कीमत बाजार मूल्य से कम दर्शाया गया है। इसके अलावा बड़े पैमाने पर नकदी का लेनदेन भी किया गया है।
Also Read
11 Dec 2024 04:37 PM
ग्रेटर नोएडा के निवासियों को अब आंखों के बेहतर इलाज के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ग्रेटर नोएडा में ही भारतीय नेत्र संस्थान (इंडिया आई इंस्टीट्यूट) बनेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट के लिए नॉलेज पार्क-3 में 7.5 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है। और पढ़ें