मंगलवार को यूपीएससी-2023 की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। इस परीक्षा परिणाम में क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर निवासी पवन कुमार ने 239वीं रैंक प्राप्त कर परिवार व जिले का मान बढ़ाया है। पिता मुकेश कुमार गांव में एक किसान हैं और माता सुमन देवी गृहणी हैं।
किसान के बेटे का हुआ यूपीएससी में चयन : बुलंदशहर जिले का नाम किया रोशन, क्षेत्र में खुशी की लहर
Apr 17, 2024 00:49
Apr 17, 2024 00:49
बुलंदशहर के पवन कुमार को UPSC में 239वीं रैंक मिली है। पवन का परिवार इस छप्परनुमा घर में रहता है। pic.twitter.com/nLFEc33gdZ
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) April 16, 2024
तीसरे प्रयास में मिली सफलता
मंगलवार को यूपीएससी-2023 की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। इस परीक्षा परिणाम में क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर निवासी पवन कुमार ने 239वीं रैंक प्राप्त कर परिवार व जिले का मान बढ़ाया है। पिता मुकेश कुमार गांव में एक किसान हैं और माता सुमन देवी गृहणी हैं। पवन की चार बहनें हैं। सबसे बड़ी बहन गोल्डी बीए की परीक्षा के बाद एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। दूसरी बहन सृष्टि जो वर्तमान में बीए की परीक्षा दे रही है। सबसे छोटी बहन सोनिया कक्षा-12 की पढ़ाई कर रही है।
पवन के पिता ने अपने बेटे की कामयाबी पर परिवार में जश्न का माहौल है। उसने 2017 में नवोदय स्कूल से इंटर की परीक्षा पास की थी। इसके बाद इलाहाबाद से बीए की परीक्षा पास की थी। बाद में दिल्ली एक कोचिंग सेंटर में सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी। कुछ विषयों की कोचिंग के साथ-साथ वेबसाइट की मदद ली। दो वर्ष कोचिंग के बाद अधिकतर समय उन्होंने अपने रूम पर रहकर सेल्फ स्टडी की। पवन कुमार का कहना है कि तीसरे प्रयास में उन्हें यह सफलता मिली है। इस कामयाबी में उन्हें माता-पिता व भाई का भरपूर सहयोग मिला। उनके घर पर बधाई देने के लिए क्षेत्र के लोग पहुंच रहे है।
Also Read
10 Jan 2025 10:36 AM
हैसिंडा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड और उसकी पांच सहयोगी कंपनियों की 75 करोड़ से अधिक की संपत्तियां जब्त कर लीं। जब्त की गई संपत्तियों में कृषि भूमि, निर्माणाधीन फ्लैट... और पढ़ें