चर्चा में सदस्यता अभियान : गैंगस्टर एक्ट के आरोपी ने थामा बीजेपी का दामन, 18 मुकदमों में दर्ज था नाम

गैंगस्टर एक्ट के आरोपी ने थामा बीजेपी का दामन, 18 मुकदमों में दर्ज था नाम
UPT | Bulandshahr New

Feb 15, 2024 21:26

बुलंदशहर में भाजपा द्वारा पार्टी की सदस्यता के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां बुधवार को भाजपा के जिला कार्यालय पर विपक्षी दलों से आए लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख और गैंगस्टर राकेश शर्मा को भी पार्टी का पटका पहनाकर कार्यालय में मंच पर जोरदार स्वागत किया गया।

Feb 15, 2024 21:26

Bulandshahr News : बुलंदशहर में भाजपा द्वारा पार्टी की सदस्यता के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां बुधवार को भाजपा के जिला कार्यालय पर विपक्षी दलों से आए लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख और गैंगस्टर राकेश शर्मा को भी पार्टी का पटका पहनाकर कार्यालय में मंच पर जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद से यह सदस्यता समारोह चर्चा का विषय बना हुआ। इसको लेकर सदस्यता ग्रहण कराने वाले नेताओं से जब सवाल किए गए तो उन्होंने साफ कहा, कि ये ऊपर का मामला है। 

गैंगस्टर के आरोपी को भाजपा में मिली सदस्यता
भाजपा जिला कार्यालय पर बुधवार को विपक्षी दलों के सदस्यों को पार्टी ज्वाइन कराने के लिए बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें गैंगस्टर की कार्रवाई झेलने वाले राकेश शर्मा को भी सदस्यता ग्रहण कराई गई। जहां अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कराने का दावा करने वाले सदर विधायक प्रदीप चौधरी, जिलाध्यक्ष विकास चौहान समेत अन्य पदाधिकारी खुशी से गैंगस्टर के आरोपी को माला पहनाकर स्वागत करने में लगे हुए थे। गैंगस्टर के आरोपी राकेश शर्मा को पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद पदाधिकारी अपनी पीठ थपथपा रहे थे, लेकिन अब उनका यह कार्य पार्टी की किरकिरी करा रहा है। स्थिति यह है, कि पिछले वर्ष ही गाजियाबाद पुलिस की ओर से राकेश शर्मा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाने की कार्रवाई की गई थी, लेकिन इसके बाद भी जिले के पार्टी पदाधिकारियों ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिला दी।

दर्ज हैं 18 मुकदमे, चार में हुआ बरी, दी जा रही सफाई
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद पुलिस ने राकेश शर्मा पर पूर्व में दर्ज 18 मुकदमों के आधार पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी। बताया जा रहा है कि इनमें से चार मुकदमों में राकेश शर्मा को बरी किया जा चुका है। जबकि दो मुकमों में पुलिस की ओर से अंतिम रिपोर्ट लगाई गई है। इसके अलावा गाजियाबाद में दर्ज हुए धोखाधड़ी, गौतमबुद्धनगर में दर्ज हुए हत्या और गाजियाबाद में गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में राकेश शर्मा को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। इस मामले में सदर विधायक प्रदीप चौधरी का कहना है कि संगठन की ओर से किस नेता को पार्टी ज्वाॅइन कराई गई है, यह उनका निर्णय है। मैं केवल विधायक के तौर पर कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। वहीं इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान का कहना है कि राकेश शर्मा की ओर से पार्टी की सदस्यता लेने से पहले सभी दस्तावेज पेश किए गए थे। जिसमें दावा किया गया था, कि सभी मुकदमे खारिज हो चुके हैं। अब संगठन की ओर से जो निर्देश दिए जाएंगे, उसके मुताबिक आगे की प्रक्रिया की जाएगी।

Also Read

एक साथ उठे पांच जनाजे, कफन में लिपटे मासूमों बच्चों को देख आंखों से आंसुओं का सैलाब टूटा

10 Jan 2025 10:13 PM

मेरठ Meerut Mass Murder Case : एक साथ उठे पांच जनाजे, कफन में लिपटे मासूमों बच्चों को देख आंखों से आंसुओं का सैलाब टूटा

आज जब एक साथ पांच जनाजे उठे तो कफन में लिपटे मासूम बच्चों को देख लोगों के आंखों में आंसुओं का सैलाब टूट गया। पांच लाशों को कंधे में लादकर कब्रिस्तान की तरफ बढ़ते जनसैलाब में शामिल हर व्यक्ति की आंखों में आंसू थे। और पढ़ें