गैंगस्टर का वलीमा : बारात से ज्यादा पुलिस, दूल्हा नहीं आया, दुल्हन अकेली बैठी रही, रिश्तेदारों ने उड़ाई दावत

 बारात से ज्यादा पुलिस, दूल्हा नहीं आया, दुल्हन अकेली बैठी रही, रिश्तेदारों ने उड़ाई दावत
UPT | गैंगस्टर सलमान के वलीमे को लेकर दिन भर हंगामा रहा।

Nov 27, 2024 23:00

सलमान के वलीमा का कार्यक्रम दिन में पुलिस ने रुकवा दिया। सदर बाजार पुलिस ने कैंट स्थित कैसल व्यू पहुंचकर टैंट आदि उखड़वा दिए। यहां से हलवाई भी भाग गए...

Nov 27, 2024 23:00

Meerut News : जिला बदर किए गए गैंगस्टर सलमान के वलीमे को लेकर मंगलवार को दिन भर हंगामा रहा। सदर बाजार पुलिस कैंसल-व्यू मंडप पर मगलवार को डॉएपेहेर में ही पहुंच गयी और वहां खाना बनाने वाले हलवाई को धमकाया। सलमान के वलीमा का कार्यक्रम दिन में पुलिस ने रुकवा दिया। सदर बाजार पुलिस ने कैंट स्थित कैसल व्यू पहुंचकर टैंट आदि उखड़वा दिए। यहां से हलवाई भी भाग गए। परिजनों ने पुलिस पर धक्का मुक्की करने, दो लाख रुपये मांगने और हलवाई का सामान जब्त करने का आरोप लगाया। एसपी सिटी के हस्तक्षेप के बाद मंगलवार रात को वलीमा कार्यक्रम हुआ। सलमान नहीं आया, मगर उसकी दुल्हन जेबा ने शिरकत की।

पुलिस ने सलमान काे शादी से पहले 21 नवंबर को जिला बदर किया 
मेरठ में गैंगस्टर सलमान अपने निकाह के वलीमा में शामिल नहीं हो सका। पुलिस की निगरानी में पूरा समारोह हुआ। पुलिस ने सलमान काे शादी से एक दिन पहले 21 नवंबर को जिला बदर कर दिया था। घर पर पुलिस तैनात कर दी थी। एडीएम सिटी बृजेश सिंह ने सलमान पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की थी, जिसके बाद उसे जिलाबदर कर दिया गया था। एडीएम सिटी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सलमान के इस्माइल नगर स्थित घर पर नोटिस चस्पा कर दिया था। जिलाबदर किए जाने के कारण शुक्रवार को सलमान का निकाह सिकंदराबाद में हुआ था। निकाह के बाद से सलमान अपनी ससुराल में रह रहा है। वलीमा के लिए मेरठ के कैंट स्थित कैसल व्यू में पार्टी रखी गई थी।

वलीमा कार्यक्रम में डेढ़ हजार लोग शामिल हुए
मंडप में टैंट और फूल लगाकर तैयारियां चल रही थीं। आरोप है कि तभी सदर बाजार और अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यक्रम रुकवा दिया। परिजन भड़क गए और उन्होंने कहा कि सलमान नहीं आया तो वलीमा में क्या दिक्कत है। इसके बाद एसएसपी ऑफिस पहुंचे सलमान के भाई आमिर ने आरोप लगाया कि मेहमानों को मारपीट कर पुलिस ने भगा दिया। एसएसपी ने एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को जांच दी। एसपी सिटी ने सदर बाजार पुलिस को दिशा निर्देश दिए कि वलीमा पार्टी में सलमान नहीं आएगा और पार्टी होने दी जाए। जिसके बाद रात को आयोजित हुए वलीमा कार्यक्रम में डेढ़ हजार लोग शामिल हुए। पुलिस यह एहतियात बरत रही है की सलमान किसी तरह जिले में ना आए। इसीलिए मंडप पर फोस लगाई गई। हालांकि वलीमे में दवात कार्यक्रम नहीं रुका। 

Also Read

16 साल बाद फिर शुरू होगी 21000 प्लॉट की स्कीम, जेवर टोल प्लाजा पर ट्रॉमा सेंटर को भी मिलेगी गति

27 Nov 2024 06:58 PM

गौतमबुद्ध नगर यमुना प्राधिकरण : 16 साल बाद फिर शुरू होगी 21000 प्लॉट की स्कीम, जेवर टोल प्लाजा पर ट्रॉमा सेंटर को भी मिलेगी गति

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद, 16 वर्षों से लंबित 21,000 प्लॉट योजना पुनः शुरू होगी। सेक्टर-18 और 20 में यह योजना अब पूरी होगी, और सेक्टर-22 और 24 में औद्योगिक व आईटी परियोजनाएं भी फिर से शुरू होंगी। और पढ़ें