बदलता उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में हाईटेक खुर्जा औद्योगिक टाउनशिप का शुभारंभ, विकास की नई राह पर छोटे जिले

बुलंदशहर में हाईटेक खुर्जा औद्योगिक टाउनशिप का शुभारंभ, विकास की नई राह पर छोटे जिले
UPT | Symbolic Photo

Oct 29, 2024 18:13

योगी सरकार प्रदेश के छोटे जिलों को भी विकास से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। इन शहरों का महायोजना-31 के तहत विस्तार किया जा रहा है

Oct 29, 2024 18:13

Bulandshahr News : योगी आदित्यनाथ की सरकार उत्तर प्रदेश के छोटे जिलों को भी आर्थिक और औद्योगिक रूप से विकसित करने की दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है। इसके तहत ‘महायोजना-31’ के तहत प्रदेश के कई शहरों का विस्तार किया जा रहा है ताकि ये जिले भी प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 'वन ट्रिलियन डॉलर' के लक्ष्य तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभा सकें। इसी दिशा में सरकार ने बुलंदशहर के खुर्जा में एक नई औद्योगिक टाउनशिप का उद्घाटन किया है, जो जेवर एयरपोर्ट से मात्र 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।



80 एकड़ में फैला है टाउनशिप 
इस परियोजना के तहत 80 एकड़ में फैले इस टाउनशिप को स्थापित किया गया है, जिसमें स्थानीय उद्योगों और खासकर ‘ओडीओपी’ (एक जिला, एक उत्पाद) योजना के तहत बुलंदशहर के विशेष उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने का प्रयास किया गया है। सरकार ने इस परियोजना के लिए 430 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिससे प्राधिकरण को 25 करोड़ रुपये का लाभ भी होगा। यह टाउनशिप क्षेत्र के छोटे और बड़े उद्यमियों को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा का अवसर प्रदान करेगी और उनकी आर्थिक गतिविधियों को नया आयाम देगी।

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद की जिला कोर्ट में बवाल : विवाद के बाद वकीलों की मीटिंग, जिला जज के बायकॉट का फैसला

आधुनिक सुविधाओं से लैस खुर्जा औद्योगिक टाउनशिप
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ महीने पहले ही बुलंदशहर-खुर्जा महायोजना-31 को हरी झंडी दिखाई थी, जिसके बाद इस औद्योगिक विस्तार की नींव रखी गई। खुर्जा औद्योगिक टाउनशिप को औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इसमें उद्यमियों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए विभिन्न सुविधाओं जैसे वेयर हाउस, वर्कशॉप, कम्युनिटी सेंटर, नर्सिंग होम, डे केयर सेंटर, धर्मकांटा और बोर्डिंग लॉज का प्रावधान किया गया है। प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर के अनुसार, यह योजना दिल्ली-अलीगढ़ जीटी रोड पर स्थित है और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से केवल 18 किलोमीटर की दूरी पर है, जो इसे रणनीतिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण बनाता है। इस टाउनशिप में विभिन्न आकारों के प्लॉट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसमें 82 औद्योगिक प्लॉट हैं, जो 500 वर्ग मीटर से 3500 वर्ग मीटर तक के हैं, जबकि 9 वेयरहाउस प्लॉट हैं, जिनका आकार 5000 वर्ग मीटर है। इन औद्योगिक प्लॉट की कीमत 20,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर और वाणिज्यिक प्लॉट की कीमत 40,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है। 12 प्लॉट वाणिज्यिक हैं, जिनका एरिया 300 से लेकर 2500 वर्ग मीटर तक है।

ये भी पढ़ें : लोटस 300 परियोजना में ठगी का खुलासा : ईडी को रिपोर्ट भेजी, छह कंसोर्टियम कंपनियों सहित आठ अधिकारियों पर संदेह

ओडीओपी और महिला उद्यमियों के लिए विशेष प्रावधान
बुलंदशहर टाउनशिप में खासतौर से ओडीओपी उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। इस योजना में बुलंदशहर के ओडीओपी उत्पाद जैसे इलेक्ट्रिक इंसुलेटर, पॉटरी और चीनी से संबंधित उत्पादों के उद्यमियों के लिए 10 प्रतिशत प्लॉट आरक्षित किए गए हैं। इस टाउनशिप में महिला उद्यमियों के लिए भी समान 10 प्रतिशत प्लॉट आरक्षित रखे गए हैं। इसके अलावा, टाउनशिप में 700 वर्ग मीटर में एक वर्कशॉप, 1800 वर्ग मीटर में कम्युनिटी सेंटर, 850 वर्ग मीटर में एक बोर्डिंग लॉज, 800 वर्ग मीटर में नर्सिंग होम और 600 वर्ग मीटर में डे केयर सेंटर की भी स्थापना की जाएगी। यहां आने वाले उद्यमियों को सुरक्षा और सुविधाओं के लिए पुलिस चौकी, टॉयलेट ब्लॉक, एसटीपी, फायर स्टेशन और कूड़ा प्रबंधन सुविधा का प्रावधान भी किया गया है। पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखते हुए 1200 वर्ग मीटर से अधिक का क्षेत्र हरित पट्टी के लिए सुरक्षित किया गया है, जो पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में सहायक होगा।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और योजना की अवधि
योगी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में भाग लेने के इच्छुक उद्यमी 11 नवंबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं, जो 30 नवंबर तक चलेगी। बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण ने यह सुनिश्चित किया है कि इस योजना के तहत उद्यमियों को सभी आवश्यक सुविधाएं और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वे अपने व्यवसाय को सशक्त रूप से स्थापित कर सकें।

Also Read

थाने के हिस्ट्रीशीटरों पर रखी जाए नजर, अवैध शराब-सट्टे पर लगाए लगाम

22 Nov 2024 12:19 PM

मेरठ एडीजी मेरठ ने ली कानून-व्यवस्था की बैठक : थाने के हिस्ट्रीशीटरों पर रखी जाए नजर, अवैध शराब-सट्टे पर लगाए लगाम

एडीजी द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को डायल-112 के अन्तर्गत जनपद में संचालित पीआरवी वाहनों के रूट की समीक्षा कर नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया और पढ़ें